आप अगर ऑफिस या आउटिंग पर को-ऑर्ड सेट को स्टाइल करना चाहती हैं तो कलरफुल प्लेन साटन को-ऑर्ड सेट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में 1000 से 1500 में ये मिल जाएगा।
आपको कॉटन में भी एक से एक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट मिल जाएंगे। इस तरह के प्रिंट के साथ अलग-अलग कलर मिलेंगे, जिससे ये को-आर्ड अट्रैक्टिव लगेगा। ये डैली ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है।
सिंपल ज्वेलरी के साथ आप इस तरह का ट्रेंडिंग फैंसी वाइट को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ में मेकअप सिंपल रखें, ताकि लुक अजीब न लगे। ये आपको 1000 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएगा।
आप अगर प्रिंटेड पैटर्न पहनना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप फ्लोरल अंगरखा स्टाइल को-ऑर्ड सेट वियर करें। गर्मी में ये सिंपल और डीसेंट दोनों एकसाथ लगते है।
फैंसी डिजाइन में जरी वर्क अंगरखा स्टाइल को-ऑर्ड सेट वियर कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले आउटफिट पार्टी में पहनने के लिए सही होते हैं।साथ ही, कम्फर्टेबल रहते हैं।
जंक ज्वेलरी के साथ आप इस तरह का सर्कल प्रिंट कॉटन अंगरखा को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के आउटफिट आपको 800 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।