अंग खिलेगा रंग जमेगा! Summer Friendly अंगरखा को-आर्ड सेट
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कलरफुल प्लेन साटन को-ऑर्ड सेट
आप अगर ऑफिस या आउटिंग पर को-ऑर्ड सेट को स्टाइल करना चाहती हैं तो कलरफुल प्लेन साटन को-ऑर्ड सेट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में 1000 से 1500 में ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट
आपको कॉटन में भी एक से एक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट मिल जाएंगे। इस तरह के प्रिंट के साथ अलग-अलग कलर मिलेंगे, जिससे ये को-आर्ड अट्रैक्टिव लगेगा। ये डैली ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेंडिंग फैंसी वाइट को-ऑर्ड सेट
सिंपल ज्वेलरी के साथ आप इस तरह का ट्रेंडिंग फैंसी वाइट को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ में मेकअप सिंपल रखें, ताकि लुक अजीब न लगे। ये आपको 1000 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल अंगरखा स्टाइल को-ऑर्ड सेट
आप अगर प्रिंटेड पैटर्न पहनना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप फ्लोरल अंगरखा स्टाइल को-ऑर्ड सेट वियर करें। गर्मी में ये सिंपल और डीसेंट दोनों एकसाथ लगते है।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क अंगरखा स्टाइल को-ऑर्ड सेट
फैंसी डिजाइन में जरी वर्क अंगरखा स्टाइल को-ऑर्ड सेट वियर कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले आउटफिट पार्टी में पहनने के लिए सही होते हैं।साथ ही, कम्फर्टेबल रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सर्कल प्रिंट कॉटन अंगरखा को-ऑर्ड सेट
जंक ज्वेलरी के साथ आप इस तरह का सर्कल प्रिंट कॉटन अंगरखा को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के आउटफिट आपको 800 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।