हल्दी-तेल के दाग हटाने का देसी नुस्खा, बिना स्क्रबिंग के बर्तन चमकाएं!
Hindi

हल्दी-तेल के दाग हटाने का देसी नुस्खा, बिना स्क्रबिंग के बर्तन चमकाएं!

गर्म पानी और नींबू का रस
Hindi

गर्म पानी और नींबू का रस

  • हल्के गर्म पानी में नींबू का रस मिलाएं और दाग वाले बर्तन को इसमें कुछ देर भिगो दें।
  • फिर हल्के हाथ से धोने पर दाग आसानी से निकल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
बेकिंग सोडा और सिरका
Hindi

बेकिंग सोडा और सिरका

  • दाग पर बेकिंग सोडा छिड़कें और ऊपर से थोड़ा सफेद सिरका डालें।
  • झाग बनने के बाद 10-15 मिनट छोड़ दें और फिर धो लें।
Image credits: Pinterest
चावल का पानी (मांड)
Hindi

चावल का पानी (मांड)

बर्तन को चावल के पानी में 20 मिनट तक भिगो दें।

यह दाग को नरम कर देगा, जिससे बिना ज्यादा रगड़े बर्तन साफ हो जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

आटा और नमक का मिश्रण

  • आटे और नमक को मिलाकर दाग पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर हल्के हाथ से पानी से धो लें, बर्तन चमक उठेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi

राख और सरसों का तेल

  • पुराने तरीके से बर्तन साफ करने के लिए राख में थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर दाग पर मलें।
  • इससे तेल के दाग आसानी से हट जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

सिरका और डिशवॉश लिक्विड

  • गर्म पानी में सिरका और डिशवॉश लिक्विड मिलाकर बर्तन को उसमें डुबो दें।
  • 15 मिनट बाद हल्के हाथ से धोने से दाग पूरी तरह साफ हो जाएंगे।
Image credits: Pinterest

न सिलवाने का झंझट न फिटिंग की टेंशन, पहनें ये 6 Stretchable Blouse

चेहरा+होंठ+मेकअप, Lipstick के 7 New मैट शेड लगाते ही दिखेंगे No.1

ईद पर दुआ में उठे हाथ लगेंगे खूबसूरत, बैक हैंड पर लगाएं ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

गर्मियों में पहनें Cotton Pant Suit Design और दिखाएं मेमसाब वाले रुबाब