ईद के मौके पर अगर आप अपने हाथों पर सिंपल और एलिगेंट सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की फिंगर और बैक हैंड पर मेहंदी लगा सकती हैं।
बैक हैंड की फिंगर पर हैवी मेहंदी की डिजाइन बनाकर बीच में छोटे-छोटे पत्तियों के डिजाइन बनाएं। कलाई पर ब्रेसलेट डिजाइन बनाकर एक ट्रेंडी सी मेहंदी लगाएं।
बैक हैंड पर क्रिस क्रॉस पैटर्न की मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप गुम्बद डिजाइन बनाकर पीछे फ्लावर डिजाइन बनाएं। बीच में क्रिस-क्रॉस पैटर्न दें और फिंगर पर भरी हुई मेहंदी लगाएं।
बैक हैंड पर राउंड शेप मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। यह झटपट लग भी जाती है। आप बीच में मेहंदी से सर्किल बनाएं। आजू-बाजू बारीक डिजाइन दें और पोरों को फिल करके नीचे डिजाइन बनाएं।
अगर आप वर्किंग है और मिनिमल मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह से सिर्फ फिंगर पर मेहंदी लगाकर भी एकदम ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।
बैक हैंड पर चेन डिजाइन मेहंदी खूबसूरत लगती है और यह 5 मिनट में तैयार हो जाती है। फिंगर पर छोटी-छोटी डिजाइन बनाकर बीच में एक फ्लोरल डिजाइन दें। डॉट बनाकर चेननुमा डिजाइन बनाएं।
हाथों को खूबसूरत और वाइब्रेंट सा लुक देने के लिए आप मोटे कोन से इस तरह की फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकते हैं। बीच में इसमें शेडिंग दें और एकदम मॉडर्न डिजाइन की मेहंदी लगाएं।