ईद पर दुआ में उठे हाथ लगेंगे खूबसूरत, बैक हैंड पर लगाएं मेहंदी डिजाइन
Hindi

ईद पर दुआ में उठे हाथ लगेंगे खूबसूरत, बैक हैंड पर लगाएं मेहंदी डिजाइन

ईद स्पेशल मेहंदी
Hindi

ईद स्पेशल मेहंदी

ईद के मौके पर अगर आप अपने हाथों पर सिंपल और एलिगेंट सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की फिंगर और बैक हैंड पर मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन
Hindi

मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड की फिंगर पर हैवी मेहंदी की डिजाइन बनाकर बीच में छोटे-छोटे पत्तियों के डिजाइन बनाएं। कलाई पर ब्रेसलेट डिजाइन बनाकर एक ट्रेंडी सी मेहंदी लगाएं।

Image credits: Pinterest
क्रिस क्रॉस पैटर्न मेहंदी
Hindi

क्रिस क्रॉस पैटर्न मेहंदी

बैक हैंड पर क्रिस क्रॉस पैटर्न की मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप गुम्बद डिजाइन बनाकर पीछे फ्लावर डिजाइन बनाएं। बीच में क्रिस-क्रॉस पैटर्न दें और फिंगर पर भरी हुई मेहंदी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप मेहंदी

बैक हैंड पर राउंड शेप मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। यह झटपट लग भी जाती है। आप बीच में मेहंदी से सर्किल बनाएं। आजू-बाजू बारीक डिजाइन दें और पोरों को फिल करके नीचे डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिंगर मेहंदी डिजाइन

अगर आप वर्किंग है और मिनिमल मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह से सिर्फ फिंगर पर मेहंदी लगाकर भी एकदम ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन डिजाइन मेहंदी

बैक हैंड पर चेन डिजाइन मेहंदी खूबसूरत लगती है और यह 5 मिनट में तैयार हो जाती है। फिंगर पर छोटी-छोटी डिजाइन बनाकर बीच में एक फ्लोरल डिजाइन दें। डॉट बनाकर चेननुमा डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

हाथों को खूबसूरत और वाइब्रेंट सा लुक देने के लिए आप मोटे कोन से इस तरह की फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकते हैं। बीच में इसमें शेडिंग दें और एकदम मॉडर्न डिजाइन की मेहंदी लगाएं। 

Image credits: Pinterest

गर्मियों में पहनें Cotton Pant Suit Design और दिखाएं मेमसाब वाले रुबाब

ईद में दोबारा हो जाएगा शौहर को इश्क! बेगम पहनें 5 फ्लोर लेंथ ड्रेस

गणगौर में मिलेगा शाही और रानियों वाले ठाठ, पहनें Trendy Chiffon Saree

बेगम साहिबा के आगे पीछे घूमेंगे मिया जी, Eid पर 6 तरीके से पहनें Saree