ईद के खास मौके पर शरारा या सूट पहनने की बजाय आप खूबसूरत एंब्रायडरी ड्रेस पहन सकती हैं। लॉन्ग केप के साथ फ्लोर लेंथ की एंब्रायडरी ड्रेस पहनें और साथ में बालों में परांदा लगाएं।
आप चाहे तो फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ रफल्स स्लीव चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस में स्लीव्स नेट के बने होते हैं जिनमें जरी से फ्लोरल डिजाइन उकेरा जाता है।
मार्केट में आपको अनारकली पैटर्न के फ्लोर लेंथ ड्रेस मिल जाएंगे जिनमें जरी के साथ गोटापट्टी वर्क किया होता है। इसे पहनकर मिनिमल ज्वेलरी वियर करें।
आप चाहे तो स्लीवलेस घेरदार सिल्क ड्रेस भी ईद के मौके पर पहन सज सकती हैं। अपने लुक को इनहेंस करने के लिए मेटल की बेल्ट लगाएं और ज्वेलरी वियर करें।
अगर आप सिजलिंग लुक पसंद करती हैं तो ऑफ शोल्डर हैवी एंब्रॉयडरी बॉटम से तैयार ड्रेस भी पहन सकती हैं।
हॉल्टर नेक एंब्रायडरी टॉप के साथ फ्लोर लेंथ की स्कर्ट पहन खुद को सबसे खास दिखाएं। यह सभी ड्रेस ईद में आपको चांद से ज्यादा खूबसूरत बना देंगी।