ईद में दोबारा हो जाएगा शौहर को इश्क! बेगम पहनें 5 फ्लोर लेंथ ड्रेस
Hindi

ईद में दोबारा हो जाएगा शौहर को इश्क! बेगम पहनें 5 फ्लोर लेंथ ड्रेस

लॉन्ग केप के साथ एंब्रॉयडरी ड्रेस
Hindi

लॉन्ग केप के साथ एंब्रॉयडरी ड्रेस

ईद के खास मौके पर शरारा या सूट पहनने की बजाय आप खूबसूरत एंब्रायडरी ड्रेस पहन सकती हैं। लॉन्ग केप के साथ फ्लोर लेंथ की एंब्रायडरी ड्रेस पहनें और साथ में बालों में परांदा लगाएं। 

Image credits: instagram
रफल स्लीव जरी वर्क ड्रेस
Hindi

रफल स्लीव जरी वर्क ड्रेस

आप चाहे तो फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ रफल्स स्लीव चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस में स्लीव्स नेट के बने होते हैं जिनमें जरी से फ्लोरल डिजाइन उकेरा जाता है। 

Image credits: social media
अनारकली पैटर्न फ्लोर लेंथ ड्रेस
Hindi

अनारकली पैटर्न फ्लोर लेंथ ड्रेस

मार्केट में आपको अनारकली पैटर्न के फ्लोर लेंथ ड्रेस मिल जाएंगे जिनमें जरी के साथ गोटापट्टी वर्क किया होता है। इसे पहनकर मिनिमल ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

स्लीवलेस घेरदार सिल्क ड्रेस

आप चाहे तो स्लीवलेस घेरदार सिल्क ड्रेस भी ईद के मौके पर पहन सज सकती हैं। अपने लुक को इनहेंस करने के लिए मेटल की बेल्ट लगाएं और ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी ड्रेस

अगर आप सिजलिंग लुक पसंद करती हैं तो ऑफ शोल्डर हैवी एंब्रॉयडरी बॉटम से तैयार ड्रेस भी पहन सकती हैं।  

Image credits: social media
Hindi

एंब्रॉयडरी टॉप संग स्कर्ट

हॉल्टर नेक एंब्रायडरी टॉप के साथ फ्लोर लेंथ की स्कर्ट पहन खुद को सबसे खास दिखाएं। यह सभी ड्रेस ईद में आपको चांद से ज्यादा खूबसूरत बना देंगी।

Image credits: social media

गणगौर में मिलेगा शाही और रानियों वाले ठाठ, पहनें Trendy Chiffon Saree

बेगम साहिबा के आगे पीछे घूमेंगे मिया जी, Eid पर 6 तरीके से पहनें Saree

लाल या काला? गर्मी में कौन सा मटका देता है बर्फ सा ठंडा पानी, जानें

20 रु के बेकार पड़े इयररिंग्स से बन जाएंगी राजकुमारी! 5 तरह से करें इस्तेमाल