20 रु के बेकार पड़े इयररिंग्स से बन जाएंगी राजकुमारी! ऐसे करें यूज
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
मैटल इयररिंग्स को करें रीयूज
इयररिंग्स या फिर नेकलेस कई बार टूट जाते हैं जिसके कारण बेकार पड़े रहते हैं और उनका इस्तेमाल नहीं होता। आप सिंपल ट्रिक से इयररिंग्स का इस्तेमाल कर अपने लुक को एनहेंस कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पुराने इयरिंग्स से तैयार करें फैंसी बेल्ट
पुराने इयररिंग्स फेंकने की बजाय रीयूज कर सकती हैं। अपनी बेल्ट में डिफरेंट इयररिंग्स को हैंग करें। अब बेल्ट को किसी भी ड्रेस के साथ पहन कर खूबसूरत दिखें। चेन वाली बेल्ट ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
चोकर में अटैच करें फ्लोरल स्टड्स
अगर आपके पास फ्लोरल डिजाइन वाला स्टड है तो उसे फेंके नहीं बल्कि पीछे की पिन निकालकर चोकर के साथ अटैच करें। आप चाहे तो पिन को थोड़ा सा घूमाकर भी चोकर में लगा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेसलेट में यूज करें लटकन इयररिंग्स
लटकन वाले छोटे इयररिंग्स को आप अपनी चेन ब्रेसलेट में भी सजा सकती हैं। इसे टाइट कर लें ताकि ब्रेसलेट से इयररिंग्स गिरे नहीं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लाउज के नेकलाइन में सजाएं ज्वेलरी
स्प्रे एडहेसिव या फैब्रिक ग्लू से मैटल इयररिंग्स को ब्लाउज के नेकलाइन में सजाएं। आप डिफरेंट डिजाइन के स्टड्स को ब्लाउज के नेकलाइम में लगाकर ज्वेलरी ब्लाउज तैयार कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन ड्रेस में लगाकर करें रीयूज
आप प्लेन ड्रेस में स्टड्स लगाकर उसे रीयूज कर सकती हैं। बड़े या छोटे स्ट्ड की मदद से प्लेन ड्रेस को राजकुमारी की पोशाक सा सजा दें।