इयररिंग्स या फिर नेकलेस कई बार टूट जाते हैं जिसके कारण बेकार पड़े रहते हैं और उनका इस्तेमाल नहीं होता। आप सिंपल ट्रिक से इयररिंग्स का इस्तेमाल कर अपने लुक को एनहेंस कर सकती हैं।
पुराने इयररिंग्स फेंकने की बजाय रीयूज कर सकती हैं। अपनी बेल्ट में डिफरेंट इयररिंग्स को हैंग करें। अब बेल्ट को किसी भी ड्रेस के साथ पहन कर खूबसूरत दिखें। चेन वाली बेल्ट ट्राई करें।
अगर आपके पास फ्लोरल डिजाइन वाला स्टड है तो उसे फेंके नहीं बल्कि पीछे की पिन निकालकर चोकर के साथ अटैच करें। आप चाहे तो पिन को थोड़ा सा घूमाकर भी चोकर में लगा सकती हैं।
लटकन वाले छोटे इयररिंग्स को आप अपनी चेन ब्रेसलेट में भी सजा सकती हैं। इसे टाइट कर लें ताकि ब्रेसलेट से इयररिंग्स गिरे नहीं।
स्प्रे एडहेसिव या फैब्रिक ग्लू से मैटल इयररिंग्स को ब्लाउज के नेकलाइन में सजाएं। आप डिफरेंट डिजाइन के स्टड्स को ब्लाउज के नेकलाइम में लगाकर ज्वेलरी ब्लाउज तैयार कर सकती हैं।
आप प्लेन ड्रेस में स्टड्स लगाकर उसे रीयूज कर सकती हैं। बड़े या छोटे स्ट्ड की मदद से प्लेन ड्रेस को राजकुमारी की पोशाक सा सजा दें।