Hindi

20 रु के बेकार पड़े इयररिंग्स से बन जाएंगी राजकुमारी! ऐसे करें यूज

Hindi

मैटल इयररिंग्स को करें रीयूज

इयररिंग्स या फिर नेकलेस कई बार टूट जाते हैं जिसके कारण बेकार पड़े रहते हैं और उनका इस्तेमाल नहीं होता। आप सिंपल ट्रिक से इयररिंग्स का इस्तेमाल कर अपने लुक को एनहेंस कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पुराने इयरिंग्स से तैयार करें फैंसी बेल्ट

 पुराने इयररिंग्स फेंकने की बजाय रीयूज कर सकती हैं। अपनी बेल्ट में डिफरेंट इयररिंग्स को हैंग करें। अब बेल्ट को किसी भी ड्रेस के साथ पहन कर खूबसूरत दिखें। चेन वाली बेल्ट ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

चोकर में अटैच करें फ्लोरल स्टड्स

अगर आपके पास फ्लोरल डिजाइन वाला स्टड है तो उसे फेंके नहीं बल्कि पीछे की पिन निकालकर चोकर के साथ अटैच करें। आप चाहे तो पिन को थोड़ा सा घूमाकर भी चोकर में लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेसलेट में यूज करें लटकन इयररिंग्स

लटकन वाले छोटे इयररिंग्स को आप अपनी चेन ब्रेसलेट में भी सजा सकती हैं। इसे टाइट कर लें ताकि ब्रेसलेट से इयररिंग्स गिरे नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज के नेकलाइन में सजाएं ज्वेलरी

स्प्रे एडहेसिव या फैब्रिक ग्लू से मैटल इयररिंग्स को ब्लाउज के नेकलाइन में सजाएं। आप डिफरेंट डिजाइन के स्टड्स को ब्लाउज के नेकलाइम में लगाकर ज्वेलरी ब्लाउज तैयार कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन ड्रेस में लगाकर करें रीयूज

आप प्लेन ड्रेस में स्टड्स लगाकर उसे रीयूज कर सकती हैं। बड़े या छोटे स्ट्ड की मदद से प्लेन ड्रेस को राजकुमारी की पोशाक सा सजा दें। 

Image credits: Instagram

गर्मी में बदलें ऑफिस अवतार, पहनें फैंसी+Formal Salwar Suit

चमचमाती कुंदन जूतियां बदल देगी चाल+ढाल, पैरों में सजाएं ट्रेंडी डिजाइन

नवरात्रि में घर की कन्या को दें चांदी की चेन, लगेगी मां दुर्गा का स्वरूप

Eid Gift चुनें शाही! Hyderabadi Bangle से बहू-बेटी को करें हैप्पी