चमचमाती कुंदन जूतियां बदल देगी चाल+ढाल, पैरों में सजाएं ट्रेंडी डिजाइन
Hindi

चमचमाती कुंदन जूतियां बदल देगी चाल+ढाल, पैरों में सजाएं ट्रेंडी डिजाइन

1. छोटे कुंदन डिजाइन जूती
Hindi

1. छोटे कुंदन डिजाइन जूती

छोटे कुंदन लगी जूतियां पैरों की रंग बदल देती हैं। इस जूती में छोटे-छोटे मेटैलिक कुंदन से फूलों की डिजाइन बनी है, जो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। साथ ही बारीक सितारें भी लगे हैं।

Image credits: pinterest
2. लीफ डिजाइन कुंदन जूती
Hindi

2. लीफ डिजाइन कुंदन जूती

लीफ डिजाइन कुंदन जड़ी जूतियां नई शादीशुदा लेडीज ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस जूती में लीफ डिजाइन के कुंदन लगे हैं, साथ ही सुंदर फूलों की डिजाइन भी बनी हुई हैं।

Image credits: pinterest
3. डिफरेंट साइज कुंदन जूती
Hindi

3. डिफरेंट साइज कुंदन जूती

डिफरेंट साइज के कुंदन जड़ी जूतियां भी खूब डिमांड में हैं। इसमें मरून, हरे और सफेद रंग के कुंदन लगे हैं, जो लुक वाइज शानदार लग रहे हैं। इन्हें शादी पार्टी में कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. मल्टी कलर कुंदन जूती

मल्टी कलर कुंदन जूतियों की सबसे ज्यादा डिमांड है और ये सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं। इस जूती में कई अलग-अलग रंगों के कुंदन लगे हैं। इसे वेडिंग फंक्शन में पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. बिग साइज कुंदन जूती

बिग साइज कुंदन जूती काफी ग्रेसफुल लुक देती हैं। इस जूती में राउंड, ओवल और स्क्वेयर शेप के कुंदन लगे हैं। इस तरह की जूतियां न्यूली ब्राइड कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बारीक कुंदन जूती

बारीक कुंदन जूतियां यंग गर्ल्स ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। इस ब्लैक वेलवेट जूती में बारीक कुंदन से बड़ी और छोटी फूलों की डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. मेटैलिक कुंदन जूती

मेटैलिक कुंदन जूती पार्टीज के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। इस जूती में लीफ शेप के कुंदन से शानदार डिजाइन बनाई गई है। इन्हें सूट-साड़ी पर स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

नवरात्रि में घर की कन्या को दें चांदी की चेन, लगेगी मां दुर्गा का स्वरूप

Eid Gift चुनें शाही! Hyderabadi Bangle से बहू-बेटी को करें हैप्पी

सुहाग+संस्कार का संगम घरचोला साड़ी, गणगौर पर ट्राई करें 7 नई डिजाइन्स

ना गोल्ड से टूटकर बिखरेगा हीरा, 7 Rings पहना दुल्हन को बोलें Love you