ना गोल्ड से टूटकर बिखरेगा हीरा, 7 Rings पहना दुल्हन को बोलें Love you
Hindi

ना गोल्ड से टूटकर बिखरेगा हीरा, 7 Rings पहना दुल्हन को बोलें Love you

हाफ हार्ट रिंग डिजाइन
Hindi

हाफ हार्ट रिंग डिजाइन

इंगजेमेंट में पहनाने के लिए आप हाफ हार्ट रिंग डिजाइन चुन सकते हैं। आपका और आपकी दुल्हन का रिंग सेम होगा और जब मिलाएंगे तो पूरा दिल  बनेगा। ये रिंग डिजाइन ट्रेंड में हैं।

Image credits: pinterest
सॉलिड डायमंड रिंग
Hindi

सॉलिड डायमंड रिंग

आप बिग साइड में सॉलिड डायमंड रिंग भी सगाई के लिए खरीद सकते हैं। इस डिजाइन की अंगूठी देखकर दुल्हन खुश हो जाएगी। 

Image credits: pinterest
फ्लावर कट डायमंड रिंग
Hindi

फ्लावर कट डायमंड रिंग

डायमंड रिंग के यहां पर चार डिजाइन दिए गए हैं जो ट्रेंड में हैं। आप सेम पैटर्न की सगाई रिंग अपनी होने वाली दुल्हन के लिए खरीद सकते हैं। कीमत मत देखें क्योंकि सगाई एक ही बार होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ फैटर्न सगाई रिंग

सगाई में आप अपनी होने वाली हमसफर को लीफ पैटर्न रिंग भी पहना सकते हैं। यह हमेशा उनके हाथों की शोभा बनकर रहेगी। ये डिजाइन भी कभी आउट डेटेड नहीं होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड डायमंड गोल्ड रिंग

अगर आपको अपने पार्टनर को हैवी रिंग देना है तो इस डिजाइन को चुन सकते हैं। राउंड कट में बने इस रिंग के चारो तरफ छोटे-छोटे डायमंड जोड़े गए है और बीच में बड़ा सा डायमंड लगाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड रिंग की कीमत

0.25 कैरेट: ₹15,000 - ₹50,000

0.50 कैरेट: ₹50,000 - ₹1,50,000

1.00 कैरेट: ₹1,50,000 - ₹5,00,000 या उससे ज्यादा भी हो सकता है। इसके अलावा गोल्ड की कीमत अलग से देनी होगी। 

Image credits: pinterest

1/2 ग्राम में चलेगा काम, ईद पर 7 Gold Nose Pin पहन लगें चांद

Plump Face में खूब चमकेंगे होंठ, चुनें Divyanka Tripathi से 6 लिपिस्टिक शेड

हर लेडी के पास होने चाहिए 500 वाले 8 ब्लाउज, सादी साड़ी लगेगी डिजाइनर

ईद पर बीवी चुपके से शौहर के लिए खरीदें Gold Chain, 7 लेटेस्ट डिजाइन