ना गोल्ड से टूटकर बिखरेगा हीरा, 7 Rings पहना दुल्हन को बोलें Love you
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हाफ हार्ट रिंग डिजाइन
इंगजेमेंट में पहनाने के लिए आप हाफ हार्ट रिंग डिजाइन चुन सकते हैं। आपका और आपकी दुल्हन का रिंग सेम होगा और जब मिलाएंगे तो पूरा दिल बनेगा। ये रिंग डिजाइन ट्रेंड में हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सॉलिड डायमंड रिंग
आप बिग साइड में सॉलिड डायमंड रिंग भी सगाई के लिए खरीद सकते हैं। इस डिजाइन की अंगूठी देखकर दुल्हन खुश हो जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर कट डायमंड रिंग
डायमंड रिंग के यहां पर चार डिजाइन दिए गए हैं जो ट्रेंड में हैं। आप सेम पैटर्न की सगाई रिंग अपनी होने वाली दुल्हन के लिए खरीद सकते हैं। कीमत मत देखें क्योंकि सगाई एक ही बार होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ फैटर्न सगाई रिंग
सगाई में आप अपनी होने वाली हमसफर को लीफ पैटर्न रिंग भी पहना सकते हैं। यह हमेशा उनके हाथों की शोभा बनकर रहेगी। ये डिजाइन भी कभी आउट डेटेड नहीं होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड डायमंड गोल्ड रिंग
अगर आपको अपने पार्टनर को हैवी रिंग देना है तो इस डिजाइन को चुन सकते हैं। राउंड कट में बने इस रिंग के चारो तरफ छोटे-छोटे डायमंड जोड़े गए है और बीच में बड़ा सा डायमंड लगाया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड रिंग की कीमत
0.25 कैरेट: ₹15,000 - ₹50,000
0.50 कैरेट: ₹50,000 - ₹1,50,000
1.00 कैरेट: ₹1,50,000 - ₹5,00,000 या उससे ज्यादा भी हो सकता है। इसके अलावा गोल्ड की कीमत अलग से देनी होगी।