हर लेडी के पास होने चाहिए 500 वाले 8 ब्लाउज, सादी साड़ी लगेगी डिजाइनर
Hindi

हर लेडी के पास होने चाहिए 500 वाले 8 ब्लाउज, सादी साड़ी लगेगी डिजाइनर

बोट नेक ब्लाउज
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी को एलिगेंट लुक देने के लिए बोट नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बेहद ही क्लासी होते हैं। खासकर ऑफिस गोइंग लेडी या स्कूल टीचर इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साड़ी में अगर आप बोल्ड लुक अपनाना चाहती हैं, तो आप हॉल्टर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। शिफॉन या जॉर्जेट की प्लेन साड़ी के ऊपर इस तरह के ब्लाउज बहुत ही अट्रैक्टिव लगते हैं।

Image credits: Pinterest
हाई नेक ब्लाउज
Hindi

हाई नेक ब्लाउज

आप रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो सिंपल सी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के एल्बो स्लीव्स ब्लाउज को आप आसानी से ₹500 में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

मॉडर्न+स्टाइलिश लुक के लिए कॉलर स्टाइल ब्लाउज भी एक परफेक्ट चॉइस है। आप पुरानी शर्ट से इस तरीके का ब्लाउज भी स्टिच करवा सकते हैं। इसके साथ प्लेन साड़ी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंदारिन कॉलर ब्लाउज

मंदारिन कॉलर ब्लाउज में स्टैंड कॉलर दी रहती है और इसे बंद गले का बनाया जाता है। आप इसे कॉटन, सिल्क या बनारसी साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पान कॉलर ब्लाउज डिजाइन

पान कॉलर ब्लाउज डिजाइन में इस तरह की कर्वी कॉलर दी रहती है। इसे पफ स्लीव्स या हाफ स्लीव्स में बनवाकर आप एकदम एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शियर नेक ब्लाउज

सेक्सी+सोबर दोनों लुक के लिए आप इस तरीके का शियर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें अप्पर पोर्शन ट्रांसपेरेंट होता है और बस्ट एरिया के पास डबल लाइनिंग लगी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज

मॉडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए इस तरह का स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज बेहद स्टनिंग लगता है। आप इसे किसी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कैरी करके सेलिब्रिटीज जैसा लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

ईद पर बीवी चुपके से शौहर के लिए खरीदें Gold Chain, 7 लेटेस्ट डिजाइन

50+ में भी पिया के संग हर शाम लगे धुआं-धुआं, पहनें Madhoo Shah सी 8 साड़ियां

गर्मी में ज्यादा नहीं आएगा बिल,AC चलाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

Summer में साड़ी से लगाएं दिल, जोड़े 8 स्टाइलिश sleeveless blouse