सिंपल सी साड़ी को एलिगेंट लुक देने के लिए बोट नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बेहद ही क्लासी होते हैं। खासकर ऑफिस गोइंग लेडी या स्कूल टीचर इसे कैरी कर सकती हैं।
साड़ी में अगर आप बोल्ड लुक अपनाना चाहती हैं, तो आप हॉल्टर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। शिफॉन या जॉर्जेट की प्लेन साड़ी के ऊपर इस तरह के ब्लाउज बहुत ही अट्रैक्टिव लगते हैं।
आप रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो सिंपल सी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के एल्बो स्लीव्स ब्लाउज को आप आसानी से ₹500 में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
मॉडर्न+स्टाइलिश लुक के लिए कॉलर स्टाइल ब्लाउज भी एक परफेक्ट चॉइस है। आप पुरानी शर्ट से इस तरीके का ब्लाउज भी स्टिच करवा सकते हैं। इसके साथ प्लेन साड़ी कैरी करें।
मंदारिन कॉलर ब्लाउज में स्टैंड कॉलर दी रहती है और इसे बंद गले का बनाया जाता है। आप इसे कॉटन, सिल्क या बनारसी साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
पान कॉलर ब्लाउज डिजाइन में इस तरह की कर्वी कॉलर दी रहती है। इसे पफ स्लीव्स या हाफ स्लीव्स में बनवाकर आप एकदम एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
सेक्सी+सोबर दोनों लुक के लिए आप इस तरीके का शियर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें अप्पर पोर्शन ट्रांसपेरेंट होता है और बस्ट एरिया के पास डबल लाइनिंग लगी होती है।
मॉडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए इस तरह का स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज बेहद स्टनिंग लगता है। आप इसे किसी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कैरी करके सेलिब्रिटीज जैसा लुक पा सकती हैं।