50+ में पिया के संग हर शाम लगे धुआं-धुआं, पहनें Madhoo सी 8 साड़ियां
Hindi

50+ में पिया के संग हर शाम लगे धुआं-धुआं, पहनें Madhoo सी 8 साड़ियां

मधु शाह के साड़ी लुक्स
Hindi

मधु शाह के साड़ी लुक्स

90s की फेमस एक्ट्रेस मधु शाह की ब्यूटी का जवाब नहीं है। आप उनकी तरह साड़ियां कैरी करके पति के प्यार को धीरे-धीरे बढ़ा सकती हैं। जैसे उन्होंने ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी कैरी की है।

Image credits: Instagram
येलो हैवी बॉर्डर साड़ी
Hindi

येलो हैवी बॉर्डर साड़ी

सिल्क फैब्रिक में येलो कलर की साड़ी आप पहन सकती हैं, जिसमें ग्रीन और गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया है। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए मधु ने स्लीवलेस लॉन्ग हैवी ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Pinterest
येलो+पिंक साड़ी लुक
Hindi

येलो+पिंक साड़ी लुक

मधु शाह जैसे 50+ वूमेन पर जॉर्जेट की येलो साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें प्लीट्स पर येलो व्हाइट और पिंक कलर भी दिया हुआ है। इसके साथ पिंक कलर का ही हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

खादी कॉटन साड़ी

50+ वूमेन पर कॉटन साड़ियां बहुत ग्रेसफुल लगती हैं। जैसे मधु ने ग्रीन कलर की खादी कॉटन साड़ी पहनी हैं। इसके ऊपर येलो कलर का बॉर्डर दिया है और येलो कलर का फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

मैटेलिक ग्लिटरी साड़ी

किसी नाइट पार्टी या हस्बैंड के साथ डिनर डेट के लिए आप मैटेलिक शिमरी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ी+कांजीवरम ब्लाउज

ये लुक आप फेस्टिवल में ट्राई करें। पर्पल कलर की बनारसी साड़ी कैरी करें। जिसमें गोल्डन कलर की पत्तियों का डिजाइन दिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने पर्पल कलर का ब्रोकेड ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: X
Hindi

गुलाबी सैटिन सिल्क साड़ी

मधु की तरह आप रेट्रो लुक अपनाते हुए एक हाई बन बनाएं और इसके साथ लाइट पिंक कलर की सैटिन सिल्क साड़ी कैरी करें। हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें और क्लासी लुक पाएं।

Image credits: social media

गर्मी में ज्यादा नहीं आएगा बिल,AC चलाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

Summer में साड़ी से लगाएं दिल, जोड़े 8 स्टाइलिश sleeveless blouse

बेटे को बनाना है स्‍मार्ट और इंटेलिजेंट, रखें ये पॉपुलर नाम

₹700 में सजेगी बहुरानी, नवदुर्गा पर दिलाएं 7 Dupatta Suit