₹700 में सजेगी बहुरानी, नवदुर्गा पर दिलाएं 7 Dupatta Suit
Hindi

₹700 में सजेगी बहुरानी, नवदुर्गा पर दिलाएं 7 Dupatta Suit

नायरा कट प्लेन दुपट्टा सूट
Hindi

नायरा कट प्लेन दुपट्टा सूट

आप लेटेस्ट डिजाइन में इस तरह का नायरा कट प्लेन दुपट्टा सूट चुन सकती हैं। लूज पैटर्न में कंफर्ट की वजह से इसको पूरा दिन भी आराम से पहना जा सकता है। ऐसे सूट आपको 700 में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Straight Kurta दुपट्टा सूट
Hindi

Straight Kurta दुपट्टा सूट

यह Straight Kurta सेट कॉटन ब्लेंड मटीरियल में है। ऐसा सूट पहनने में काफी आरामदायक लगेगा। ऐसा स्ट्रेट कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट आपके नवरात्रि लुक को पूरा करने में मदद करेगा।

Image credits: instagram
इंट्रीकेट कढ़ाई जरी वर्क सूट
Hindi

इंट्रीकेट कढ़ाई जरी वर्क सूट

शानदार कढ़ाई वाला स्ट्रेट कुर्ता और पैंट, दुपट्टा सेट भी बेस्ट है। यह कुर्ता सेट मेहंदी कलर में है, जिसे शादी, पार्टी, आउटिंग,पूजा और ऑफिस में रोजाना के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोटा दुपट्टा प्लेन पैंट सूट

बिना कढ़ाई वाले स्ट्रेट Kurta Set में गोटा दुपट्टा प्लेन पैंट सूट आपको 700 की रेंज में मिल जाएगा। इसे पहनकर कंफर्टेबल महसूस होगा और इसे नवरात्रि में पूरे दिन आराम से पहना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड कॉटन दुपट्टा सूट सेट

¾ स्लीव और राउंड नेक कुर्ता डिजाइन के साथ आप ऐसा प्रिंटेड कॉटन दुपट्टा सूट सेट चुन सकती हैं। जिसकी वजह से यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगेगा। इसे दिनभर कैरी करना भी काफी आसान है। 

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा अनारकली सूट

Cotton ब्लेंड और दुपट्टा ऑर्गेंजा फैब्रिक के साथ आप इस तरह का कंट्रास्ट दुपट्टा अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: social media

नहीं कहलाएगा फैशन पुराना! समर वाइब्स को 6 पोल्का प्रिंट ड्रेस से करें Cool

बहू को कराएं सोलह श्रृंगार, इस नवरात्रि दिलाएं 7 Toe Ring

Eid दावत पर बनाएं Trendy Parandi Hairstyles, गाल नहीं सब निहारेंगे बाल

ईद पर पहनें हानिया आमिर से ट्रेंडी प्लाजो सूट, जरूर करें ट्राई