ईद पर पहनें हानिया आमिर से ट्रेंडी प्लाजो सूट, जरूर करें ट्राई
Hindi

ईद पर पहनें हानिया आमिर से ट्रेंडी प्लाजो सूट, जरूर करें ट्राई

जॉर्जेट प्लाजो सूट
Hindi

जॉर्जेट प्लाजो सूट

ईद पर पहनने के लिए आप हानिया आमिर सी खूबसूरत जॉर्जेट प्लाजो सूट खरीदें। इसमें आप बेहद स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लगेंगी। आपको ये सूट ऑनलाइन और ऑफलाइन भी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
बॉटल ग्रीन प्लाजो सूट
Hindi

बॉटल ग्रीन प्लाजो सूट

कॉर्टन फेब्रिक में बॉटल ग्रीन प्लाजो सूट बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। फ्लोरल प्रिंट सूट में फुल पफ स्लीव्स सूट को नया लुक दे रहा। आपको ये सूट 1000 से 1500 रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
बॉर्डर प्लाजो सूट
Hindi

बॉर्डर प्लाजो सूट

हानिया आमिर ने बॉर्डर वाली लूज प्लाजो सूट पहना है। आप ईद जैसे खास मौकों पर बॉर्डर प्लाजो सूट पहनें। इसमें आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी। ये सूट आपको 1500 रुपए तक मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट लेस प्लाजो सूट

नेट लेस वाली प्लाजो सूट का इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप इसे ईद जैसे खास मौकों पर पहनें तो आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। आपको ये सूट 2000 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी नेट प्लाजो सूट

हैवी नेट प्लाजो सूट में हानिया आमिर बेहद रॉयल नजर आ रही हैं। अगर आपको इनकी तरह रॉयल लुक चाहिए तो आप इस तरह लेटेस्ट हैवी नेट प्लाजो सूट पहनें। ये आपको 2500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

धागा वर्क प्लाजो सूट

धागा वर्क प्लाजो सूट बेहद यूनिक और क्लासिक लुक देगा। आप भी ईद के मौके पर चांद का टुकड़ा नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की सूट पहनें। ये आपको 2500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

सास बहू को सजाए दुल्हन सा सुंदर, गणगौर में गिफ्ट करें 5 बोरला मांग टीका

पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन से सजाएं पैर, ईद की महफिल में चटक दिखेगा रंग

60+ में भी दिखें जवां, तन पर डालें 7 Angrakha Blouse Designs

नातिन के लिए नाना का पहला गिफ्ट, 6gm में दें 8 क्यूट गोल्ड चेन डिजाइंस