Hindi

60+ में भी दिखें जवां, तन पर डालें 7 Angrakha Blouse Designs

Hindi

एंब्रायडरी बॉर्डर अंगरखा ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक पर एंब्रॉयडरी कर तैयार किया ये अंगरखा ब्लाउज आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। हर उम्र की लेडी पर ये डिजाइन वाकई शानदार लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कॉटन अंगरखा ब्लाउज

सादगी और खूबसूरती दोनों चाहिए तो आप इस तरह का डीसेंट फ्लोरल प्रिंट कॉटन अंगरखा ब्लाउज पहन सकती हैं। टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज 300-500 रु में सिलवा सकती हैं। समर में ये बेस्ट रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल शेड अंगरखा ब्लाउज

यूनिक स्टाइल वाले अंगरखा की मांग बढ़ती जा रही है, आप अंगरखा डिजाइन में इस तरह का डबल शेड ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये हैवी और प्लेन दोनों साड़ियों के साथ खूबसूरत लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी गोटा वर्क अंगरखा ब्लाउज

पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो आप इस तरह का फैंसी गोटा वर्क अंगरखा ब्लाउज सिलवाएं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ गॉर्जियस लुक देगा। इसकी डोरी में भी आप लटकन लगवाएं।

Image credits: Our own
Hindi

बटन स्टाइल अंगरखा ब्लाउज

फैंसी और स्टानिंग स्टाइल पहनना पसंद है तो आप कॉटन फैब्रिक में ऐसा बटन वाला अंगरखा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसमें स्लीव्स को सेमी रखा गया है। आप भी इस स्टनिंग पीस से इस्पिरेशन लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डाई प्रिंट अंगरखा ब्लाउज

ये शॉर्ट स्लीव अंगरखा ब्लाउज स्टनिंग लुक दे रहा है। आप इसे लहंगे के लिए भी चुन सकती हैं। इस तरह का डाई प्रिंट अंगरखा ब्लाउज वी नेक डिजाइन भी ट्राई करेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: social media

नातिन के लिए नाना का पहला गिफ्ट, 6gm में दें 8 क्यूट गोल्ड चेन डिजाइंस

अपार शक्ति की मूरत दिखेंगी आप! गुड़ी पड़वा में चुनें Madhuri Dixit से एंब्रॉयडरी ब्लाउज

लगेंगी हुस्न-ए-बहार, Eid+नवरात्रि पर पहनें सारा तेंदुलकर सी एथनिक ड्रेस

नन्ही सी जान को पहनाएं यूनिक इयररिंग्स, सस्ते में पाएं सुंदर लुक