सारा तेंदुलकर अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखी है, लेकिन उनका फैशन सेंस कई यंग अदाकाराओं को मात देती है। वो एक से बढ़कर एक एथनिक आउटफिट में दिखती हैं।
Image credits: sara tendulkar/instagram
Hindi
साड़ी में क्लासिक लगती हैं सचिन की लाडली
सचिन तेंदुलकर की लाडली बिटिया सारा तेंदुलकर साड़ी में क्लासिक लुक देती हैं। लाइट ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी के साथ उन्होंने वी नेक ब्लाउज पहना है और मिनिमल मेकअप किया है।
Image credits: sara tendulkar/instagram
Hindi
सीक्वेंस प्लाजो ड्रेस में सारा
ईद के मौके के लिए सारा का यह आउटफिट परफेक्ट है। सीक्वेंस प्लाजो पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ती काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी टेलर से बोलकर इस तरह के आउटफिट कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: sara tendulkar/instagram
Hindi
पिंक जरी वर्क साड़ी में सारा का क्यूटनेस
सारा तेंदुलकर पिंक कलर की साड़ी में कमाल की हसीन लग रही हैं। गोल्डन बॉर्डर से सजे पिंक साड़ी पर हैवी जरी वर्क है। नवरात्रि के लिए इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: sara tendulkar/instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी में सारा का बोल्ड अंदाज
ब्लैक कलर की साड़ी भी ईद के मौके के लिए परफेक्ट ड्रेस है। इस तरह की साड़ी अपने क्लोसेट में जरूर रखें। इसे आप किसी भी ओकेजन या पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क गोल्डन-पिंक लहंगा
अगर आपको ईद की पार्टी में कहीं जाना है तो फिर आप इस तरह की मिरर वर्क से सजे गोल्डन लहंगा अपने लिए चुन सकती हैं। पिंक दुपट्टे के साथ इसे स्टाइल करके सारा बेहतरीन लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक स्ट्रैप्स साड़ी गॉर्जियस सारा
अगर आप त्योहार पर रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो सारा की तरह पिंक साड़ी चुनें। इसे हैवी वर्क ब्लाउज के साथ पहनें। चोटी या फिर बन साड़ी संग बनाएं।