खंभे सी लंबाई दिखेगी खूबसूरत! पहनें Rhea Chakraborty सी 7 साड़ी
Hindi

खंभे सी लंबाई दिखेगी खूबसूरत! पहनें Rhea Chakraborty सी 7 साड़ी

रिया चक्रवर्ती की लेटेस्ट साड़ियां
Hindi

रिया चक्रवर्ती की लेटेस्ट साड़ियां

रिया चक्रवर्ती की साड़ियों से लें इंस्पिरेशन! लंबी लड़कियों के लिए हाई स्लिट, गोल्डन सीक्वेंस और फ्रिल साड़ियां हैं परफेक्ट। हर इवेंट के लिए शानदार लुक!

Image credits: Instagram
हाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी
Hindi

हाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी

हर इवेंट के लिए ऐसी हाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी परफेक्ट है। हल्के इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ आप इस साड़ी लुक को पूरा कर सकती हैं। गर्ल्स पर इंडो-वेस्टर्न साड़ी बहुत जमती हैं।

Image credits: instagram
गोल्डन हैवी सीक्विन वर्क साड़ी
Hindi

गोल्डन हैवी सीक्विन वर्क साड़ी

प्लेन लाइटर शेड साड़ी में थोड़ा मसाला जोड़ने के लिए आप इस तरह की गोल्डन हैवी सीक्विन वर्क साड़ी चुनें। इसके साथ डीप नेक वाला मैचिंग ब्लाउज पहने। जूलरी को स्किप करके लुक सिंपल रखें।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क फ्रिल रेडीमेड साड़ी

लुक को सिंपल लेकिन स्टनिंग रखने के लिए लंबी गर्ल्स ऐसी सितारा वर्क फ्रिल रेडीमेड साड़ी भी चुन सकती हैं। फ्रिल साड़ियां हमेशा एक बैलेंस लुक देती हैं। इसे फुल स्लीव ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर एंब्रायडरी ऑर्गेंजा साड़ी

लेमन शेड्स की इस ऑर्गेंजा साड़ी के साथ रिया ने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। साड़ी पर सुंदर एंब्रॉयडरी की गई है। लंबी हाइट वाली स्किनी गर्ल पर ऐसी लाइटवेट साड़ी ग्रेसफुल दिखेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट शिमरी साड़ी डिजाइन

मिनिमल मेकअप और कर्ल हेयर के साथ आप रिया की तरह ऐसी ट्रांसपैरेंट शिमरी साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसके साथ एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनकर लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट बॉर्डर शिफॉन साड़ी

पिस्ता कलर इस शिफॉन साड़ी पर कमाल की हैंडक्राफ्ट बॉर्डर डिटेलिंग है। रिया ने इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। आप भी इस तरह की लुक किसी खास ओकेजन पर आजमा सकती हैं।

Image credits: instagram

फेयरवेल+फ्रेशर पार्टी में ढाएं कहर, पहनें इन एक्ट्रेस सी Black Saree

काजल लगाना भी कला! 5 Kajal Tips से छोटी आंखों को दिखाएं बड़ी

4 ग्राम ज्यादा भारी दिखेगी सिंपल Gold चेन! डालें 6 बॉल डिजाइन पेंडेंट

5 ग्राम में चढ़ जाएगा सुहाग का रंग, पहनें 7 नए ट्रेंडी जड़ाऊ मंगलसूत्र