काजल लगाना भी कला! 5 Kajal Tips से छोटी आंखों को दिखाएं बड़ी
Hindi

काजल लगाना भी कला! 5 Kajal Tips से छोटी आंखों को दिखाएं बड़ी

5 टिप्स से आंखें बनेंगी खूबसूरत और बड़ी
Hindi

5 टिप्स से आंखें बनेंगी खूबसूरत और बड़ी

अगर आपकी आंखें छोटी हैं और आप उन्हें बड़ा, ब्राइट और आकर्षक दिखाना चाहती हैं, तो काजल लगाने की सही टेक्निक अपनाना जरूरी है। 5 टिप्स को फॉलो कर आप आंखों को खूबसूरत और बड़ी दिखाएं।

Image credits: instagram
वॉटरलाइन के अंदर नहीं, बाहर लगाएं काजल
Hindi

वॉटरलाइन के अंदर नहीं, बाहर लगाएं काजल

अगर आप पूरी वॉटरलाइन पर डार्क काजल लगाती हैं, तो आंखें छोटी लग सकती हैं। सिर्फ आउटर कॉर्नर से लेकर मिड-आई तक हल्का काजल लगाएं। वॉटरलाइन पर व्हाइट या न्यूड काजल का इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
स्मजिंग टेक्निक अपनाएं
Hindi

स्मजिंग टेक्निक अपनाएं

स्मज्ड काजल आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है। काजल लगाने के बाद स्मजिंग ब्रश या कॉटन बड से हल्का स्मज करें। इससे सॉफ्ट और नैचुरल लुक मिलेगा, जिससे आंखें बड़ी लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

अपर लैश लाइन पर टाइटलाइनिंग

आंखों को बड़ा दिखाने के लिए अपर वाटरलाइन पर भी हल्का काजल लगाएं। यह लैशेस को घना दिखाएगा और आंखों की डेफिनिशन बढ़ाएगा। इसके लिए जेल काजल या वाटरप्रूफ काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

विंग्ड या स्मज्ड लाइनर ट्राय करें

छोटी आंखों को उभारा दिखाने के लिए हल्का विंग्ड लुक दें। काजल को हल्का ऊपर की ओर खींचें, आंखें लंबी और बड़ी लगें। स्मोकी लुक चाहती हैं तो ब्राउन या ग्रे काजल से हल्की स्मजिंग करें।

Image credits: social media
Hindi

मस्कारा लगाएं

सिर्फ काजल ही नहीं, मस्कारा भी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है। अपर और लोअर लैशेस पर वॉल्यूम मस्कारा लगाएं। आईलैशेज को कर्ल करने के लिए आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करें।

Image credits: social media

4 ग्राम ज्यादा भारी दिखेगी सिंपल Gold चेन! डालें 6 बॉल डिजाइन पेंडेंट

5 ग्राम में चढ़ जाएगा सुहाग का रंग, पहनें 7 नए ट्रेंडी जड़ाऊ मंगलसूत्र

500रुपए में लगेंगी रईस बेगम, एथनिक वियर पर चुनें Hina khan सी ज्वेलरी

12 घंटे तक होंठों की चमक नहीं होगी कम! चुनें हिना खान सी 6 क्रीमी Lipstick