अगर आपकी आंखें छोटी हैं और आप उन्हें बड़ा, ब्राइट और आकर्षक दिखाना चाहती हैं, तो काजल लगाने की सही टेक्निक अपनाना जरूरी है। 5 टिप्स को फॉलो कर आप आंखों को खूबसूरत और बड़ी दिखाएं।
अगर आप पूरी वॉटरलाइन पर डार्क काजल लगाती हैं, तो आंखें छोटी लग सकती हैं। सिर्फ आउटर कॉर्नर से लेकर मिड-आई तक हल्का काजल लगाएं। वॉटरलाइन पर व्हाइट या न्यूड काजल का इस्तेमाल करें।
स्मज्ड काजल आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है। काजल लगाने के बाद स्मजिंग ब्रश या कॉटन बड से हल्का स्मज करें। इससे सॉफ्ट और नैचुरल लुक मिलेगा, जिससे आंखें बड़ी लगेंगी।
आंखों को बड़ा दिखाने के लिए अपर वाटरलाइन पर भी हल्का काजल लगाएं। यह लैशेस को घना दिखाएगा और आंखों की डेफिनिशन बढ़ाएगा। इसके लिए जेल काजल या वाटरप्रूफ काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें।
छोटी आंखों को उभारा दिखाने के लिए हल्का विंग्ड लुक दें। काजल को हल्का ऊपर की ओर खींचें, आंखें लंबी और बड़ी लगें। स्मोकी लुक चाहती हैं तो ब्राउन या ग्रे काजल से हल्की स्मजिंग करें।
सिर्फ काजल ही नहीं, मस्कारा भी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है। अपर और लोअर लैशेस पर वॉल्यूम मस्कारा लगाएं। आईलैशेज को कर्ल करने के लिए आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करें।