शरारा सूट हो या फिर साड़ी आप गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इस तरह की लॉन्ग इयररिंग्स आपको 400 रुपए में मिल जाएगी। ईद पर आप इसे स्टाइल करें।
कॉटन सूट या हैंडलूम साड़ी पर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी बहुत ही क्लासिक लुक देती है। आप हिना खान की तरह ऑक्सीडाइज झुमका और रिंग खरीद सकती हैं। ये दोनों आपको 500 रुपए में मिल जाएंगे।
कलरफुल सूट या साड़ी पर आप हैवी कुंदन झुमका पहन सकती हैं। ईद हो या फिर नवरात्रि आप कुछ इस तरह का झुमका खरीदें। इस तरह के डिजाइन भी आपको 500 के अंदर मिल जाएंगे।
अगर आप शादी या पार्टी में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो कुंदन चोकर या हार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह एथनिक लुक को ग्रेसफुल बनाते हैं। ऑनलाइन या मार्केट में 500 रुपए में अवेलेबल है।
हिना खान ने ऑक्सीडाइ झुमका, चोकर और नोज रिंग पहना है। वो काफी ग्रेसफुल लुक दे रही हैं। ईद पर आप टीवी अदाकारा के इस लुक को जरूर कॉपी करें। हर कोई आपका मुरीद हो जाएगा।
अगर आप ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं चाहतीं, तो हिना खान की तरह इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। यह इयररिंग्स देखने में हैवी लगते हैं लेकिन लाइटवेट होते हैं।
एथनिक वियर का श्रृंगार कभी-कभी नोज पिन या नोज रिंग के बिना अधूरा लगता है। अगर आपको भी नोज में कुछ पहनने की आदत है तो हिना के इस डिजाइन को जरूर चुनें।