500रुपए में लगेंगी रईस बेगम, एथनिक वियर पर चुनें Hina khan सी ज्वेलरी
Hindi

500रुपए में लगेंगी रईस बेगम, एथनिक वियर पर चुनें Hina khan सी ज्वेलरी

गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग इयररिंग्स

शरारा सूट हो या फिर साड़ी आप गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इस तरह की लॉन्ग इयररिंग्स आपको 400 रुपए में मिल जाएगी। ईद पर आप इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram
ऑक्सीडाइज झुमका और रिंग
Hindi

ऑक्सीडाइज झुमका और रिंग

कॉटन सूट या हैंडलूम साड़ी पर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी बहुत ही क्लासिक लुक देती है। आप हिना खान की तरह ऑक्सीडाइज झुमका और रिंग खरीद सकती हैं। ये दोनों आपको 500 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
कुंदन झुमका
Hindi

कुंदन झुमका

कलरफुल सूट या साड़ी पर आप हैवी कुंदन झुमका पहन सकती हैं। ईद हो या फिर नवरात्रि आप कुछ इस तरह का झुमका खरीदें। इस तरह के डिजाइन भी आपको 500 के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन नेकलेस

अगर आप शादी या पार्टी में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो कुंदन चोकर या हार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह एथनिक लुक को ग्रेसफुल बनाते हैं। ऑनलाइन या मार्केट में 500 रुपए में अवेलेबल है।

Image credits: Facebook
Hindi

ऑक्सीडाइज झुमका विद चोकर

हिना खान ने ऑक्सीडाइ झुमका, चोकर और नोज रिंग पहना है। वो काफी ग्रेसफुल लुक दे रही हैं। ईद पर आप टीवी अदाकारा के इस लुक को जरूर कॉपी करें। हर कोई आपका मुरीद हो जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल लगा हुआ बिग साइज इयररिंग्स

अगर आप ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं चाहतीं, तो हिना खान की तरह इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।  यह इयररिंग्स देखने में हैवी लगते हैं लेकिन लाइटवेट होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नोज रिंग

एथनिक वियर का श्रृंगार कभी-कभी नोज पिन या नोज रिंग के बिना अधूरा लगता है। अगर आपको भी नोज में कुछ पहनने की आदत है तो हिना के इस डिजाइन को जरूर चुनें।

Image credits: pinterest

12 घंटे तक होंठों की चमक नहीं होगी कम! चुनें हिना खान सी 6 क्रीमी Lipstick

फ्लॉन्ट करें कॉन्फिडेंस, फैटी वुमन ऑफिस में पहनें अंजलि आनंद सी 7 साड़ी

मोहल्ले में सबसे नायाब दिखेगा Dream Home, हर कोने को दें परफेक्ट टच

7 दिन में 8kg वेट लॉस, पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस 3 चीज खाकर घटाया वजन