500रुपए में लगेंगी रईस बेगम, एथनिक वियर पर चुनें Hina khan सी ज्वेलरी
Other Lifestyle Mar 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग इयररिंग्स
शरारा सूट हो या फिर साड़ी आप गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इस तरह की लॉन्ग इयररिंग्स आपको 400 रुपए में मिल जाएगी। ईद पर आप इसे स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज झुमका और रिंग
कॉटन सूट या हैंडलूम साड़ी पर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी बहुत ही क्लासिक लुक देती है। आप हिना खान की तरह ऑक्सीडाइज झुमका और रिंग खरीद सकती हैं। ये दोनों आपको 500 रुपए में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन झुमका
कलरफुल सूट या साड़ी पर आप हैवी कुंदन झुमका पहन सकती हैं। ईद हो या फिर नवरात्रि आप कुछ इस तरह का झुमका खरीदें। इस तरह के डिजाइन भी आपको 500 के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन नेकलेस
अगर आप शादी या पार्टी में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो कुंदन चोकर या हार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह एथनिक लुक को ग्रेसफुल बनाते हैं। ऑनलाइन या मार्केट में 500 रुपए में अवेलेबल है।
Image credits: Facebook
Hindi
ऑक्सीडाइज झुमका विद चोकर
हिना खान ने ऑक्सीडाइ झुमका, चोकर और नोज रिंग पहना है। वो काफी ग्रेसफुल लुक दे रही हैं। ईद पर आप टीवी अदाकारा के इस लुक को जरूर कॉपी करें। हर कोई आपका मुरीद हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल लगा हुआ बिग साइज इयररिंग्स
अगर आप ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं चाहतीं, तो हिना खान की तरह इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। यह इयररिंग्स देखने में हैवी लगते हैं लेकिन लाइटवेट होते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नोज रिंग
एथनिक वियर का श्रृंगार कभी-कभी नोज पिन या नोज रिंग के बिना अधूरा लगता है। अगर आपको भी नोज में कुछ पहनने की आदत है तो हिना के इस डिजाइन को जरूर चुनें।