फ्लॉन्ट करें कॉन्फिडेंस, फैटी वुमन ऑफिस में पहनें अंजलि आनंद सी साड़ी
Hindi

फ्लॉन्ट करें कॉन्फिडेंस, फैटी वुमन ऑफिस में पहनें अंजलि आनंद सी साड़ी

ब्लैक शिफॉन साड़ी
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी फैटी वुमन के लिए परफेक्ट होती है, क्योंकि यह बॉडी के शेप को खूबसूरती से हाइलाइट करती है। साथ ही, यह हल्की होती है, जिससे मूवमेंट आसान हो जाता है।

Image credits: Anjali Anand/ instagram
ब्लैक सिल्क साड़ी है एवरग्रीन
Hindi

ब्लैक सिल्क साड़ी है एवरग्रीन

सिल्क साड़ी का क्रेज कभी कम नहीं होता। यह आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देती है। अंजलि आनंद सी ब्लैक सिल्क साड़ी इवेंट्स और खास मौकों के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Anjali Anand/ instagram
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी हर फिगर टाइप पर अच्छी लगती है। यह वेस्टलाइन को हाइलाइट करती है और फिगर को खूबसूरत शेप देती है। गोल्डन बॉर्डर से सजे ब्लैक साड़ी में  अंजलि आनंद हसीन लग रही हैं।

Image credits: Anjali Anand/ instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन टिशू साड़ी में अंजलि बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी किसी पार्टी या इवनिंग फंक्शन में पहनें और अपने कॉन्फिडेंस को फ्लॉन्ट करें।

Image credits: Anjali Anand/ instagram
Hindi

ऑरेंज साड़ी विद ब्यूटीफुल लेस

अगर आपको रोजमर्रा के लिए कोई अच्छी और स्टाइलिश साड़ी चाहिए, तो ऑरेंज ब्रासो साड़ी सबसे अच्छा ऑप्शन है। अंजलि की तरह इसे गोल्ड ज्वेलरी और हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी विद प्रिटेंड ब्लाउज

अगर आपको कॉन्ट्रास्ट लुक पसंद है तो फिर प्रिटेंड ब्लाउज के साथ आप प्लेन साड़ी जोड़ सकती हैं। अंजलि आनंद का साड़ी लुक काफी सेसी है। 

Image credits: instagram

मोहल्ले में सबसे नायाब दिखेगा Dream Home, हर कोने को दें परफेक्ट टच

7 दिन में 8kg वेट लॉस, पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस 3 चीज खाकर घटाया वजन

बेटी के जन्म के बाद पूजा में छलकेगा नूर, पहनें New Mom आथिया शेट्टी सी साड़ी

रेडीमेड ब्लाउज से Pads कैसे निकालें? फिटिंग भी हो जाए Fix