New Mom आथिया शेट्टी सी साड़ी करें ट्राय, फ्लॉन्ट करें चेहरे का नूर
Hindi

New Mom आथिया शेट्टी सी साड़ी करें ट्राय, फ्लॉन्ट करें चेहरे का नूर

आथिया शेट्टी बनी मां
Hindi

आथिया शेट्टी बनी मां

केएल राहुल और आथिया शेट्टी माता-पिता बन गए हैं। बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है। इस मौके पर हम उनके कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं। 

Image credits: Instagram
रेड साड़ी विद हैवी जरी वर्क
Hindi

रेड साड़ी विद हैवी जरी वर्क

घर में पूजा पाठ या फिर वेडिंग फंक्शन के दौरान आप रेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। आथिया की साड़ी पर गोल्डन लेस लगा हुआ है। इसके साथ ही पूरी साड़ी में जरी का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
येलो शिफॉन साड़ी
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

येलो कलर के शिफॉन की साड़ी में आथिया बेहद ही हसीन दिख रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगा है, इसके साथ ही पूरी साड़ी में सीक्वेंस और जरी की डिटेलिंग डाली गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क व्हाइट साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

अगर आपको साड़ी में एक एलिगेंट लुक दिखाना है तो फिर आथिया की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हैवी वर्क ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे नेट साड़ी

ग्रे कलर की नेट की साड़ी में आथिया क्लासिक लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी मार्केट में इजली मिल जाएगी। एक हजार से लेकर 3 हजार तक रुपए खर्च करने होंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

हर एक महिला के पास गोल्डन कांजीवरम साड़ी होनी ही चाहिए। इस तरह की साड़ी आप किसी भी  खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

रेडीमेड ब्लाउज से Pads कैसे निकालें? फिटिंग भी हो जाए Fix

नवरात्रि पर दिखाएं राजपूती शान! चुनें Mira Rajput से 7 ब्लाउज

Indigo Saree बना देंगी ऑफिस में बॉस लेडी, मिलेगा 100% कंफर्ट

ईद पर बिटिया लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं खूबसूरत आउटफिट