केएल राहुल और आथिया शेट्टी माता-पिता बन गए हैं। बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है। इस मौके पर हम उनके कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं।
घर में पूजा पाठ या फिर वेडिंग फंक्शन के दौरान आप रेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। आथिया की साड़ी पर गोल्डन लेस लगा हुआ है। इसके साथ ही पूरी साड़ी में जरी का काम किया गया है।
येलो कलर के शिफॉन की साड़ी में आथिया बेहद ही हसीन दिख रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगा है, इसके साथ ही पूरी साड़ी में सीक्वेंस और जरी की डिटेलिंग डाली गई है।
अगर आपको साड़ी में एक एलिगेंट लुक दिखाना है तो फिर आथिया की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हैवी वर्क ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी है।
ग्रे कलर की नेट की साड़ी में आथिया क्लासिक लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी मार्केट में इजली मिल जाएगी। एक हजार से लेकर 3 हजार तक रुपए खर्च करने होंगे।
हर एक महिला के पास गोल्डन कांजीवरम साड़ी होनी ही चाहिए। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।