ईद पर बेटी लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं खूबसूरत आउटफिट
Hindi

ईद पर बेटी लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं खूबसूरत आउटफिट

फ्रिल स्लीव्स कुर्ता सेट
Hindi

फ्रिल स्लीव्स कुर्ता सेट

ईद के मौके पर बिटिया रानी को पहनाएं खूबसूरत फ्रिल स्लीव्स कुर्ते की लेटेस्ट डिजाइन। इस खास मौके पर बेटी बेहद प्यारी नजर आएगी। 

Image credits: pinterest
फ्लोरल वर्क कुर्ता और स्ट्रेट पैंट
Hindi

फ्लोरल वर्क कुर्ता और स्ट्रेट पैंट

बिटिया रानी जब फ्लोरल वर्क कुर्ता और स्ट्रेट पैंट पहनकर निकलेगी तो आप खुद अपने बच्चे की नजर उतारेंगी। इस आउटफिट में बेटी राजकुमारी से कम नहीं लगेगी।

Image credits: pinterest
व्हाइट शरारा सूट
Hindi

व्हाइट शरारा सूट

ईद पर नए कपड़े खरीदने जा रहे हैं तो आप अपनी लाडो रानी के लिए व्हाइट रंग की शरार सूट खरीदें। इसे पहन कर जब आंगन में खेलेगी तो पूरा परिवार बेटी को देखकर खुश हो जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कोटी सेट कुर्ती

घर की सबसे छोटी बेटी पूरे परिवार की जान होती है। अपनी नन्ही परी के लिए ईद पर खरीदें बेहतरीन कोटी सेट कुर्ता। इस कपड़े में वो बेहद क्यूट लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली विथ प्लाजो

ईदी के मौके पर खुशियां डबल हो जाती है जब अपने बच्चों को सजते संवरते देखते हैं। आप भी अपनी बेटी के लिए इस तरह का सूट लें। बिटिया रानी अपनी ड्रेस को देखकर खुश हो जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्कर्ट और क्रॉप टॉप

ईट जैसे खास मौके पर बेटी के लिए स्कर्ट और क्रॉप टॉप ले सकती हैं। इस कपड़े में आपकी लाडो बला की खूबसूरत नजर आएगी।

Image credits: pinterest

Ex भी कहेगा ईद मुबारक, तन पर डालकर निकलें Beige Suit Set

गर्मियों वाइब्रेंट लुक के लिए, लगाएं Trendy Nude Lipstick के 6 Shades

बिन नथ अधूरी है गणगौर पूजा, सोलह श्रृंगार पूरा करेंगे ये 5 डिजाइन

तन को छूकर निकलेगा पिया का मन, सुहागरात में पहनें Trendy Net Saree