फुल बॉडी स्टोन वर्क की साड़ी आपको रात में चमचमाते हुए तारों की तरह खूबसूरत दिखाएगी, जिसे आप दिन के उजाले ही नहीं रात के अंधेरे में भी पहनें और खूबसूरती बटोरें।
आजकल की बहुत सी लड़कियों को साड़ी पहनने नहीं आता है, ऐसे में उनके लिए प्री ड्रेप साड़ी पहनने में आसानी होती है। प्री ड्रेप साड़ी में आपको कई खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगे।
नई नवेली दुल्हन को हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी खूब जचती है, आप अपनी शादी के लिए इस तरह हैवी वर्क और एंब्रॉयडरी वाली साड़ी लें जिसे पार्टी में भी पहन सकती हैं।
सुंदर, सुशील और गुणवान दिखना है, तो आप इस तरह के हैवी बॉर्डर वाली नेट की साड़ी अपने लिए ले सकती हैं। कलर डिजाइन और बॉर्डर का काम साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है।
फ्लोरल मोटिफ वाली ये हैवी नेट की साड़ी आपको कटवर्क बॉर्डर के साथ मिलेगी, शादी की पहली रात से लेकर रिसेप्शन और दूसरे के वैडिंग फंक्शन के लिए ये साड़ी खूब जचेगी।
मल्टीकलर बॉर्डर में ये नेट की साड़ी पहनने में हल्की और कंफर्टेबल है। साड़ी शादियोंमें पहनने से लेकर घर में और कई फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है।