Hindi

तन को छूकर निकलेगा पिया का मन, सुहागरात में पहनें Trendy Net Saree

Hindi

फुल बॉडी स्टोनवर्क साड़ूी

फुल बॉडी स्टोन वर्क की साड़ी आपको रात में चमचमाते हुए तारों की तरह खूबसूरत दिखाएगी, जिसे आप दिन के उजाले ही नहीं रात के अंधेरे में भी पहनें और खूबसूरती बटोरें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्री ड्रेप्ड नेट साड़ी

आजकल की बहुत सी लड़कियों को साड़ी पहनने नहीं आता है, ऐसे में उनके लिए प्री ड्रेप साड़ी पहनने में आसानी होती है। प्री ड्रेप साड़ी में आपको कई खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड नेट साड़ी

नई नवेली दुल्हन को हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी खूब जचती है, आप अपनी शादी के लिए इस तरह हैवी वर्क और एंब्रॉयडरी वाली साड़ी लें जिसे पार्टी में भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी बॉर्डर नेट साड़ी

सुंदर, सुशील और गुणवान दिखना है, तो आप इस तरह के हैवी बॉर्डर वाली नेट की साड़ी अपने लिए ले सकती हैं। कलर डिजाइन और बॉर्डर का काम साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मोटिफ नेट साड़ी

फ्लोरल मोटिफ वाली ये हैवी नेट की साड़ी आपको कटवर्क बॉर्डर के साथ मिलेगी, शादी की पहली रात से लेकर रिसेप्शन और दूसरे के वैडिंग फंक्शन के लिए ये साड़ी खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर बॉर्डर नेट साड़ी

मल्टीकलर बॉर्डर में ये नेट की साड़ी पहनने में हल्की और कंफर्टेबल है। साड़ी शादियोंमें पहनने से लेकर घर में और कई फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest

बेटी के ये 10 नाम सबके दिलों में बनाएगी जगह, ये नेम दिलाएगी फेम

1 Sec भी नहीं झपकेंगी पिया जी की नजरें! चुनें Aditi Rao Hydari सी 6 Dress

गणगौर में पहनें Rajputi Poshak के 7 डिजाइन और पाएं रानियों सी सुंदरता

बिन AC मिलेगी राहत, गर्मीभर पहनें 7 दाबू प्रिंट दुपट्टा सूट