Hindi

गणगौर में पहनें Rajputi Poshak के 7 डिजाइन और पाएं रानियों सी सुंदरता

Hindi

शिफौन फैब्रिक राजपूती पोशाक

गर्मियों में शिपौन की साड़ी और पोशाक पहनने में आरामदायक होने के साथ साथ दिखने में कंफर्टेबल और हल्के होते हैं, जो कि गणगौर पूजा के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं।

Image credits: Pintrest
Hindi

वेलवेट फैब्रिक पोशाक

नई नवेली दुल्हन हैं औऱ चाहती हैं कि आफको गणगौर की पूजा में रॉयल और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो हम आपके लिए लाएं हैवी वर्क और काम के साथ रॉयल वेलवेट राजपूती पोशाक।

Image credits: Pintrest
Hindi

चुनरी प्रिंट पोशाक

चुनरी प्रिंट साड़ी, सूट और राजपूती पोशाक की डिमांड राजस्थान में हर हमेशा होती है, ये न सिर्फ आपको नई नवेली दुल्हन की तरह खूबसूरत दिखाती है, बल्कि दिखने में भी शानदार लगती है।

Image credits: Pintrest
Hindi

बनारसी बेस राजपूती पोशाक

प्योर बनारसी पोशाक हैवी लगता है, तो आप इस तरह गणगौर पूजा के लिए बनारसी बेस में राजपूती पोशाक ले सकते हैं, जो कि आपको 2000 के अंदर में मिल जाएगा।

Image credits: Pintrest
Hindi

लहरिया पोशाक

लहरिया प्रिंट की पोशान न सिर्फ आपको वाइब्रेंट और क्लासी लुक देता है, बल्की ये आपकी सुंदरता, शान और रॉयलटी को भी दिखाता है।

Image credits: Pintrest
Hindi

जाल वर्क राजपूती पोशाक

हैवी वर्क वाली बजट में राजपूती पोशाक चाहते हैं, तो आप इस तरह जाल वर्क के काम के साथ खूबसूरत दो रंगो में ये पोशाक बनवा सकती हैं, जो आपक कम खर्च में हैवी लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ज़री वर्क पोशाक

नई दुल्हन है और आपको रियल राजपूती पोशाक चाहिए तो आप रॉय लुक के लिए इश तरह के प्योर ज़री वर्क के काम के साथ इस तरह के राजपूती पोशाक ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

बिन AC मिलेगी राहत, गर्मीभर पहनें 7 दाबू प्रिंट दुपट्टा सूट

6 ग्राम में सुहाग की निशानी, ऑफिस में फॉर्मल लुक संग चुनें 6 शॉर्ट मंगलसूत्र

बीवी, बेटी और बहन होंगी खुश, ईद में गिफ्ट करें Minimal Gold Earrings

मोतियों वाला हार नहीं पहनें डिजाइनर पर्ल ब्लाउज, लगेंगी अप्सरा