बर्ड शेप इयररिंग की ये मिनिमल पीस दिखने में तो क्यूट है ही साथ ही बेटी को भी खूब पसंद आएगा। बर्ड शेप में ये इयररिंग दिखने ही नही पहनने में भी खूब अच्छा लगेगा।
कानों को सितारों सा चमकाना है, तो ये इयररिंग बेहद खूबसूरत और प्यारा है। क्रिस्टल स्टोन और पर्ल के काम के साथ ये इयररिंग ईद में बहन और बीवी को देने के लिए परफेक्ट तौहफा है।
लीफ सेप इयररिंग आजकल काफी ट्रेंड में है, एडी स्टोन के साथ ये खूबसूरत मिनिमल इयररिंग आपके बहन के कॉलेज और ऑफिस दोनों लुक के लिए परफेक्ट है।
रूबी स्टोन की हूप पैटर्न इयररिंग दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपके कानों पर खूब जचेगा। फ्लोरल डिजाइन की ये इयररिंग बहुत शानदार और ट्रेंडी है।
मिनिमल बो और हार्ट शेपल वाली ये इयररिंग दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपकी बीवी के कानों पर खूब जचेगी। इयररिंग की ये डिजाइन बहुत सुंदर और स्टाइलिश है।
बजट में बेटी के लिए चाहिए ईद का तौहफा तो आप इस तरह के मिनिमल राउंड शेप में इयररिंग लें और लाडली को ईदी देकर चेहरे पर मुस्कान लाएं।