गुढ़ी पड़वा पर Paithani Saree के लिए सिलवाएं ये Trendy Blouse Design
Other Lifestyle Mar 24 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
हैंड एंब्रॉयडरी ब्लाउज
नई नवेली दुल्हन हो या फिर पैठणी साड़ी में एंब्रॉयडरी ब्लाउज की ये हैवी डिजाइन आपकी साड़ी को देगी महारानियों वाली खूबसूरती और सुंदरता।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज
पैठणी साड़ी को देना है क्लासी और स्टाइलिश लुक तो आप अपने साड़ी के लिए इस तरह के कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज भी बनवा सकते हैं, ये परफेक्ट मैच तो नहीं लेकिन साड़ी को परफेक्ट पेयर मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज
ब्लाउज को देना है ट्रेडिश्लन और खूबसूरत लुक देना है, तो आप इस तरह अपने पैठणी साड़ी के लिए पफ स्लीव ब्लाउज भी बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क बूटा ब्लाउज
पैठणी ब्लाउज को डिसेंट और क्लासी लुक देने के लिए आप अपने साड़ी के साथ इस तरह बूटा वाले सिल्क ब्लाउझ को भी मैच कर सकते हैं, जो आपके ब्लाउज को देंगे खूबसूरत पेयर।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट स्लीव ब्लाउज
पैठणी साड़ी को देना है एलिगेंट और मॉडर्न लुक तो आप अपने लिए इस तरह कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकते हैं। कट स्लीव ब्लाउज साड़ी को क्लासी और स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेसल ब्लाउज
ब्लाउज की ये शानदार डिजाइन पैठणी साड़ी की शान, मान और सुंदरता तीनों को बढ़ा देगी। दुल्हन के लिए हैवी साड़ी के साथ ये हैवी टेसल ब्लाउज शानदार है।