नई नवेली दुल्हन हो या फिर पैठणी साड़ी में एंब्रॉयडरी ब्लाउज की ये हैवी डिजाइन आपकी साड़ी को देगी महारानियों वाली खूबसूरती और सुंदरता।
पैठणी साड़ी को देना है क्लासी और स्टाइलिश लुक तो आप अपने साड़ी के लिए इस तरह के कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज भी बनवा सकते हैं, ये परफेक्ट मैच तो नहीं लेकिन साड़ी को परफेक्ट पेयर मिलेगा।
ब्लाउज को देना है ट्रेडिश्लन और खूबसूरत लुक देना है, तो आप इस तरह अपने पैठणी साड़ी के लिए पफ स्लीव ब्लाउज भी बनवा सकते हैं।
पैठणी ब्लाउज को डिसेंट और क्लासी लुक देने के लिए आप अपने साड़ी के साथ इस तरह बूटा वाले सिल्क ब्लाउझ को भी मैच कर सकते हैं, जो आपके ब्लाउज को देंगे खूबसूरत पेयर।
पैठणी साड़ी को देना है एलिगेंट और मॉडर्न लुक तो आप अपने लिए इस तरह कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकते हैं। कट स्लीव ब्लाउज साड़ी को क्लासी और स्टाइलिश लुक देगा।
ब्लाउज की ये शानदार डिजाइन पैठणी साड़ी की शान, मान और सुंदरता तीनों को बढ़ा देगी। दुल्हन के लिए हैवी साड़ी के साथ ये हैवी टेसल ब्लाउज शानदार है।