कुबूल है कहेगा मंगेतर! 5 Tips से स्टाइल करें काली साड़ी
Hindi

कुबूल है कहेगा मंगेतर! 5 Tips से स्टाइल करें काली साड़ी

ब्लैक साड़ी के 5 स्टाइलिंग टिप्स
Hindi

ब्लैक साड़ी के 5 स्टाइलिंग टिप्स

ब्लैक साड़ी एक क्लासिक ऑप्शन है जो हर मौके पर ग्लैमरस लगती है, लेकिन इफ्तार पार्टी के लिए इससे सही और कुछ नहीं। सुरभि ज्योति से लें 5 स्टाइलिंग टिप्स जो लुक को परफेक्ट बना देंगे!

Image credits: instagram
1- एंब्रायडरी वर्क लाइट वेट साड़ी
Hindi

1- एंब्रायडरी वर्क लाइट वेट साड़ी

इफ्तार और ईद के लिए ब्लैक साड़ी बेस्ट चॉइस है। आप लाइटवेट में जॉर्जेट या ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। फुल ब्लैक की जगह कंट्रास्ट एंब्रायडरी वर्क चुनें।

Image credits: instagram
2- ओपन पल्ला ड्रेपिंग स्टाइल
Hindi

2- ओपन पल्ला ड्रेपिंग स्टाइल

सुरभि ज्योति की तरह आप ऐसी स्टनिंग थ्रेड वेविंग साड़ी डिजाइन चुनें। ओपन पल्ला ड्रेपिंग के साथ ये बहुत ही कमाल की लगेगी। साथ ही बॉडी हगिंग के साथ आपका फिगर कमाल लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

3- वाइट एंड ब्लैक हॉट ब्लाउज

ब्लैक साड़ी के साथ हमेशा वाइट एंड ब्लैक ब्लाउज स्टनिंग लुक देता है। सिल्क या एम्ब्रॉयडरी में कट स्लीव ब्लाउज स्टाइल करें। बैकलेस स्टाइल चुनेंगी तो सबकी नजर सिर्फ आप पर ही रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

4- रिबिन बार्बी हेयरस्टाइल

सुरभि की तरह आप भी स्टाइलिश और फैंसी हेयर स्टाइल बनाएं। ब्लैक साड़ी पर आप ब्लाउज से मैचिंग वाला वाइट रिबिन लगाकर हाफ क्लच बार्बी हेयरस्टाइल बनाएं। इससे लुक क्यूट लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

5- ग्रेसफुल पर्ल जूलरी डिजाइन

ब्लैक साड़ी के साथ कभी भी हैवी जूलरी ना पहनें। आप स्टाइलिश लुक के लिए पर्ल जूलरी चुनें। ये लाइटवेट होती हैं और इनको कैरी करना भी आसान होता है। इसमें आपको स्टड और टॉप्स मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

नहीं उलझेंगे पसीने में बाल, गर्मियों में ट्राई करें फैंसी 6 बन हेयरस्टाइल

ऑफिस में बिखेरें अपना जलवा, हाथों में पहनें यूनिक Gold Chain Bracelet

गुड़ी पड़वा पर जलवा ही जलवा, पहनें लेटेस्ट डिजाइन+कलर की Nauvari Saree

AC फेल! ठंडी हवा जैसी कूलनेस देंगी ये 10 Mulmul Saree डिजाइन