ब्लैक साड़ी एक क्लासिक ऑप्शन है जो हर मौके पर ग्लैमरस लगती है, लेकिन इफ्तार पार्टी के लिए इससे सही और कुछ नहीं। सुरभि ज्योति से लें 5 स्टाइलिंग टिप्स जो लुक को परफेक्ट बना देंगे!
इफ्तार और ईद के लिए ब्लैक साड़ी बेस्ट चॉइस है। आप लाइटवेट में जॉर्जेट या ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। फुल ब्लैक की जगह कंट्रास्ट एंब्रायडरी वर्क चुनें।
सुरभि ज्योति की तरह आप ऐसी स्टनिंग थ्रेड वेविंग साड़ी डिजाइन चुनें। ओपन पल्ला ड्रेपिंग के साथ ये बहुत ही कमाल की लगेगी। साथ ही बॉडी हगिंग के साथ आपका फिगर कमाल लगेगा।
ब्लैक साड़ी के साथ हमेशा वाइट एंड ब्लैक ब्लाउज स्टनिंग लुक देता है। सिल्क या एम्ब्रॉयडरी में कट स्लीव ब्लाउज स्टाइल करें। बैकलेस स्टाइल चुनेंगी तो सबकी नजर सिर्फ आप पर ही रहेगी।
सुरभि की तरह आप भी स्टाइलिश और फैंसी हेयर स्टाइल बनाएं। ब्लैक साड़ी पर आप ब्लाउज से मैचिंग वाला वाइट रिबिन लगाकर हाफ क्लच बार्बी हेयरस्टाइल बनाएं। इससे लुक क्यूट लगेगा।
ब्लैक साड़ी के साथ कभी भी हैवी जूलरी ना पहनें। आप स्टाइलिश लुक के लिए पर्ल जूलरी चुनें। ये लाइटवेट होती हैं और इनको कैरी करना भी आसान होता है। इसमें आपको स्टड और टॉप्स मिल जाएंगे।