ऑफिस में जलाव बिखेरना हो तो महंगी घड़ी की जगह पहनें यूनिक ग्रीन स्टोन गोल्ड चेन ब्रेसलेट। हर कोई आकर पूछेगा असली सोना है क्या। ये आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा।
चेन वाली ब्रेसलेट में फ्लावर इसकी शोभा बढ़ा रही। अगर आप भी अपने लिए कुछ यूनिक गोल्ड की चीजें लेना चाहती हैं, तो आप ऐसी ब्रेसलेट खरीदें। ये आपको सस्ता में बेहतर सोना मिल जाएगा।
अपनी स्टाइल और पर्सानालिटी को रॉयल और फैशनेबल बनाना हो तो आप इस तरह की बेस्लेट पहन सकती हैं। ये आपकी कलाई पर खूब जचेंगा।
खूबसूरत और स्टाइलिश के साथ बेहद क्लासिक टच देगा ये सॉलिड चेन ब्रेसलेट। अगर आपको गोल्ड पहना हो तो आप इयररिंग्स या नेकलेस नहीं, पहनें यूनिक डिजाइन में सॉलिड चेन ब्रेसलेट।
कड़ा स्टाइल में हाथों में पहनें गोल्ड चेन+कड़ा ब्रेसलेट। ये बेहद यूनिक डिजाइन है। आप अपने सुनार से कहकर ऐसी 2 इन 1 गोल्ड चेन+कड़ा वाली ब्रेसलेट बनवा सकती हैं।
अगर आपका बजट कम है और कुछ बेहतर सोना खरीदना हो तो आप ऐसी गोल्ड चेन ब्रेसलेट पहनें। ऑफिस वूमेंन के लिए ये सोना सस्ता में यूनिक टच देगा। इसमें लगा मोती चेन की शोभा बढ़ा रहा।