ऑफिस में बिखेरें अपना जलवा, हाथों में पहनें यूनिक Gold Chain Bracelet
Hindi

ऑफिस में बिखेरें अपना जलवा, हाथों में पहनें यूनिक Gold Chain Bracelet

ग्रीन स्टोन गोल्ड चेन ब्रेसलेट
Hindi

ग्रीन स्टोन गोल्ड चेन ब्रेसलेट

ऑफिस में जलाव बिखेरना हो तो महंगी घड़ी की जगह पहनें यूनिक ग्रीन स्टोन गोल्ड चेन ब्रेसलेट। हर कोई आकर पूछेगा असली सोना है क्या। ये आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
फ्लावर चेन गोल्ड ब्रेसलेट
Hindi

फ्लावर चेन गोल्ड ब्रेसलेट

 चेन वाली ब्रेसलेट में फ्लावर इसकी शोभा बढ़ा रही। अगर आप भी अपने लिए कुछ यूनिक गोल्ड की चीजें लेना चाहती हैं, तो आप ऐसी ब्रेसलेट खरीदें। ये आपको सस्ता में बेहतर सोना मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
गोल्ड चेन फ्लावर ब्रेसलेट
Hindi

गोल्ड चेन फ्लावर ब्रेसलेट

अपनी स्टाइल और पर्सानालिटी को रॉयल और फैशनेबल बनाना हो तो आप इस तरह की बेस्लेट पहन सकती हैं। ये आपकी कलाई पर खूब जचेंगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉलिड चेन ब्रेसलेट

खूबसूरत और स्टाइलिश के साथ बेहद क्लासिक टच देगा ये सॉलिड चेन ब्रेसलेट। अगर आपको गोल्ड पहना हो तो आप इयररिंग्स या नेकलेस नहीं, पहनें यूनिक डिजाइन में सॉलिड चेन ब्रेसलेट।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड कड़ा+चेन ब्रेसलेट

कड़ा स्टाइल में हाथों में पहनें गोल्ड चेन+कड़ा ब्रेसलेट। ये बेहद यूनिक डिजाइन है। आप अपने सुनार से कहकर ऐसी 2 इन 1 गोल्ड चेन+कड़ा वाली ब्रेसलेट बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल मोती वाली गोल्ड चेन ब्रेसलेट

अगर आपका बजट कम है और कुछ बेहतर सोना खरीदना हो तो आप ऐसी गोल्ड चेन ब्रेसलेट पहनें। ऑफिस वूमेंन के लिए ये सोना सस्ता में यूनिक टच देगा। इसमें लगा मोती चेन की शोभा बढ़ा रहा।

Image credits: pinterest

गुड़ी पड़वा पर जलवा ही जलवा, पहनें लेटेस्ट डिजाइन+कलर की Nauvari Saree

AC फेल! ठंडी हवा जैसी कूलनेस देंगी ये 10 Mulmul Saree डिजाइन

नए जमाने के साथ बदलें अपना लुक, पहनें Floral Print Saree की नई डिजाइन

हृदय के पास होगा धन की देवी का निवास! चुनें 15 ग्राम में 5 Gold लक्ष्मी नेकलेस