बेटी या बहू के लिए हार बनवाने का सोच रही हैं तो 15 ग्राम में कॉइन वाले लक्ष्मी नेकलेस बनवाएं। ये दिखने में खूबसूरत और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं।
लक्ष्मी जी के पेंडेंट से सजे लंबे हार भी दिखने में रॉयल लुक देंगे। आप 20 ग्राम में लक्ष्मी नेकलेस बनवा सकती हैं।
लंबे हार से हटकर क्वाइन से सजे मोती लटकन वाले हार का भी आजकल खूब फैशन चल रहा है। आप बहू के लिए साउथ इंडियन स्टाइल हार चुनें।
बिना पेंडेंट के क्वाइन लक्ष्मी हार भी गले की शोभा बढ़ाएंगे। आप बजट के मुताबिक हार को छोटा या लंबा बनवा सकती हैं।
खास मौके को दोगुना चमकाने के लिए बेटी को विदा करते समय मीनाकारी टेंपल ज्वेलरी पहनाएं। ऐसी ज्वेलरी हल्की और भारी दोनों तरह से बनवाई जा सकती हैं।
गोल्ड हार में किया गया एंटीक वर्क इसे खास बनाता है। अगर बजट ज्यादा है तो 2 तौला का प्रीमियम क्वालिटी लक्ष्मी हार सुनार के कहकर बनवाएं।