महफिल में लगेंगी कयामत+हसीन, पहनें नए जमाने के 7 शैंडेलियर इयरिंग्स
Hindi

महफिल में लगेंगी कयामत+हसीन, पहनें नए जमाने के 7 शैंडेलियर इयरिंग्स

डिमांड में शैंडेलियर इयरिंग्स
Hindi

डिमांड में शैंडेलियर इयरिंग्स

फैन्सी और ट्रेंडी शैंडेलियर इयरिंग्स इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। ये इयरिंग्स मार्केट में कई डिजाइन्स और रेंज में अवेलेबल है। इनकी कीमत 150-200 रुपए के करीब हैं।

Image credits: pinterest
1. छोटी-छोटी झुूमकी मिक्स इयरिंग्स
Hindi

1. छोटी-छोटी झुूमकी मिक्स इयरिंग्स

छोटी-छोटी झुूमकी मिक्स शैंडेलियर इयरिंग्स की काफी डिमांड हैं। इसमें बारीक नग और सफेद मोतियों से डिजाइन बनी हैं। इन्हें साड़ी-सूट के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
2. डिजाइनर शैंडेलियर इयरिंग्स
Hindi

2. डिजाइनर शैंडेलियर इयरिंग्स

डिजाइनर शैंडेलियर इयरिंग्स यंग गर्ल्स सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसकी डिजाइन काफी डिफरेंट है, जिसकी वजह से ये सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इन्हें सूट संग कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मोती जड़े इयरिंग्स

मोती जड़े बड़े इयरिंग्स वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें राउंड और ओवल शेप के व्हाइट गोल्डन टच वाले मोती लगे हैं। इन्हें लहंगा-साड़ी में कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. फैन्सी शैंडेलियर इयरिंग्स

लेडीज फैन्सी शैंडेलियर इयरिंग्स सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें सिल्वर लटकनों के साथ बारीक सफेद नग लगे हैं। इसकी बनावट भी काफी शानदार है। इन्हें इन हाउस पार्टी में पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. हरे नग लगे इयरिंग्स

हरे नग लगे इयरिंग्स कैरी करने पर शानदार लुक देते हैं। इसमें छोटे-बड़े हरे नग के साथ सफेद नग भी लगे हैं। ये इयरिंग्स पहने पर काफी एलीगेंट लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. छतरी डिजाइन इयरिंग्स

छतरी डिजाइन इयरिंग्स के लिए लेडीज सबसे ज्यादा क्रेजी हैं। इसमें कुंदन, सफेद गोल्डन मोती भी लगे हैं। छतरी लुक की वजह से सुंदर दिखते हैं। इन्हें साड़ी या लहंगा के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. ट्रेडिशनल लुक इयरिंग्स

ट्रेडिशनल लुक शैंडेलियर इयरिंग्स भी काफी ट्रेंड में हैं। इसमें अनकट नग के साथ ब्लू कलर के चपटे मोती लगे हैं। लुक वाइज ये काफी सोबर दिखते हैं। 

Image credits: pinterest

कामुक अदाएं चुरा लेंगी दिल! 1st नाइट पर पहनें Kritika Kamra से ब्लाउज

BF की शादी में लगें सेठानी! पहनें मोती के 5 रॉयल नेकलेस

काले मोती नहीं नई नवेली दुल्हन एक साल तक पहनें Red Beads Mangalsutra

पैठणी हुई पुरानी! Gudi Padwa पर पहनें रॉयल मूंगा सिल्क साड़ी