कामुक अदाएं चुरा लेंगी दिल! 1st नाइट पर पहनें Kritika Kamra से ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 23 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
राजस्थानी आर्ट वर्क ब्लाउज
मल्टी कलर में आप कृतिका कामरा जैसा फैंसी राजस्थानी आर्ट वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें डीप नेकलाइन चुनेंगी तो फिगर खूब बोल्ड लगेगा। इस तरह के डिजाइन आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक गोल्डन सितारा ब्लाउज
फैंसी और बोल्ड स्टाइल के लिए ऐसा हॉल्टर नेक गोल्डन सितारा ब्लाउज भी परफेक्ट है। ऐसे ब्लाउज फुल, पार्टी वियर लुक देते हैं। इसे आप चाहें तो कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिस-क्रॉस डोरी प्रिंटेड ब्लाउज
प्रिंटेड ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी एक अलग खूबसूरती और चार्म देते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा फ्रंट क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन चुनेंगी तो बहुत ही हॉट लगेंगी। इसे आप ऑप्शन में रख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज
अगर आप चाहती हैं कि पिया की नजरों सिर्फ आप पर ही टिकी रहें तो ऐसा नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज चुनें। इसे पहनकर आप बहुत ही ग्लैमरल लगेंगी। इसके साथ सादा साड़ी खूब जचेगी।
Image credits: social media
Hindi
स्वीटहार्ट नेक एंब्रायडरी ब्लाउज
सिंपल कॉटन या लिनन साड़ी के साथ आप इस तरह का स्वीटहार्ट नेक एंब्रायडरी ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे पैटर्न एरवग्रीन रहते हैं और हर लेडी की सुंदरता को निखारते हैं। इसे जरूर आप आजमाएं।
Image credits: social media
Hindi
कट स्लीव डीप नेक ब्लाउज
प्लेन और सिंपल कलर में आप ऐसा कट स्लीव डीप नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें आप साड़ी के हिसाब से कलर चॉइस रखें। इसके साथ गले में नकपीस वियर करेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी।