काले मोती नहीं नई नवेली दुल्हन एक साल तक पहनें Red Beads Mangalsutra
Hindi

काले मोती नहीं नई नवेली दुल्हन एक साल तक पहनें Red Beads Mangalsutra

वाटी मंगलसूत्र
Hindi

वाटी मंगलसूत्र

वाटी मंगलसूत्र महाराष्ट्र में सुहागनों की निशानी है, ऐसे में आप अपने लिए काले मोती वाले नहीं बल्की लाल मोती वाली खूबसूरत वाटी या कटोरी मंगलसूत्र ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
चेन पैटर्न मंगलसूत्र
Hindi

चेन पैटर्न मंगलसूत्र

चेन मंगलसूत्र  न सिर्फ काले मोती के साथ ट्रेंड में है बल्कि लाल मोती के साथ भी खूब जचेगा। चेन मंगलसूत्र आपके बजट में भी आएगा और आपके गले पर भी जचेगा।

Image credits: Pinterest
साउथ इंडियन रेड मंगलसूत्र
Hindi

साउथ इंडियन रेड मंगलसूत्र

साउथ इंडिया में टेंपल जूलरीकाफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में अगर आपको टेंपल जूलरी पसंद है, तो आप इस तरह लाल मोती में इस तरह के पेंडेंट के साथ मंगलसूत्र बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेपाली पैटर्न मंगलसूत्र

नेपाली पैटर्न में ये लाल मोती वाला मंगलसूत्र काफी ट्रेंड में है, आजकल लोग साड़ी-सूट में हैवी लुक पाने के लिए इस तरह के नेपाली पैटर्न में हैवी मंगलसूत्र ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड रेड मंगलसूत्र

इस तरह के खूबसूरत हैवी गोल्ड मंगलसूत्र न सिर्फ दुल्हन के गले में जचेगा, बल्कि ये हैवी साड़ी और सूट के साथ भी काफी खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल पेंडेंट मंगलसूत्र

ऑफिस वर्किंग हैं या फिर हैवी गोल्ड मंगलसूत्र डेली वियर में पहनना नहीं पसंद तो आप अपने लिए लाल मोती में इस तरह के मिनिमल पेंडेंट मंगलसूत्र ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

पैठणी हुई पुरानी! Gudi Padwa पर पहनें रॉयल मूंगा सिल्क साड़ी

ऑफिस+ कैज़ुअल आउटिंग में भी लगेंगी क्लासिक, गर्मी में चुनें 8 लिनेन साड़ी

डायमंड वाला लुक ₹500 में पाएं! Try करें ये स्टोन बिछिया

चांद सितारों का ट्रेंड हुआ OLD, EID पर लगाएं 8 Latest मेहंदी डिजाइंस