चांद सितारों का ट्रेंड हुआ OLD, EID पर लगाएं 8 Latest मेहंदी डिजाइंस
Hindi

चांद सितारों का ट्रेंड हुआ OLD, EID पर लगाएं 8 Latest मेहंदी डिजाइंस

बटरफ्लाई स्टाइल मेहंदी
Hindi

बटरफ्लाई स्टाइल मेहंदी

यंग गर्ल्स के बीच बटरफ्लाई स्टाइल मेहंदी काफी पॉपुलर हो रही है। यह डिजाइन हाथों या बाजू पर छोटे -बड़े मॉडर्न पैटर्न में बनाई जाती है, जो एक हटके लुक देती है।

Image credits: pinterest
बत्तख स्टाइल मेहंदी डिजाइन
Hindi

बत्तख स्टाइल मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ हटकर मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती है तो फिर बत्तख जैसी आकृति वाला मेहंदी लगाएं। जिसके चारों तरफ फ्लावर पैटर्न बनाया गया है। यह डिजाइन ईद के खास मौके पर क्लासिक लुक देता है।

Image credits: pinterest
मोर और बेल डिजाइन
Hindi

मोर और बेल डिजाइन

मोर के पंख और बेलों से बनी मेहंदी बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लगती है। यह डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो डिटेलिंग पसंद करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो अरेबिक मेहंदी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें फ्लोरल और पत्तियों के पैटर्न के साथ खाली स्पेस दिए जाते हैं, जिससे डिज़ाइन ज्यादा उभरकर दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी

अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी लगा सकती हैं। ब्रेसलेट बनाकर उसके अंदर से लीफ और बूटी पैटर्न बनाएं। नग चिपकार हाथों को मॉर्डन टच दें।

Image credits: pinterest
Hindi

इंडो-अरेबिक मेहंदी

यह डिज़ाइन भारतीय और अरेबिक मेहंदी का कॉम्बिनेशन होता है। इसमें ट्रेडिशनल पैटर्न्स के साथ मोटिफ्स और बोल्ड स्ट्रोक्स मिलाए जाते हैं, जो हाथों को ग्रेसफुल लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए टिप्स

मेहंदी सूखने के बाद उस पर नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएं, इससे रंग गहरा आता है। जब मेहंदी सूख जाए, तो उसे छुड़ाने के लिए पानी की बजाय सरसों का तेल लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें।

Image credits: Pinterest

स्टाइल+कम्फर्ट No.1, गर्मी में हर लड़की के पास हो ये 6 Summer Sandals

ईदी में बेटी को दें बजट फ्रेंडली तौहफा, 20K में खरीदें Gold Mini Bali

ईद के जश्न में ओल्ड फैशन शरारा-गरारा नहीं, पहनें Flared Pant Set

फ्रूट्स खाने से बच्चे करें इंकार, तो ऐसे सजाएं प्लेट, खाने को टूट पड़ेंगे Kids