इस गुड़ी पड़वा, पुरानी पैठणी को भूल जाइये! मूंगा सिल्क साड़ी के ये नए डिज़ाइन आपको देंगे ट्रेंडी और रॉयल लुक। यहां देखें स्टाइलिश डिजाइंस।
आमतौर पर मूंगा सिल्क साड़ी क्रीम बेस में होती है, लेकिन आप नवरात्रि डेज में पेस्टल कलर की साड़ी चुनें, जिसके पल्लू पर मजेंटा और जरी बॉर्डर है।
पिंक कलर के बेस में गोल्डन जरी फ्लोरल डिजाइन वाली ऐसी मूंगा सिल्क साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन रहेगी। इसमें चौड़ा सा गोल्डन जरी वर्क का बॉर्डर है। जिसकी वजह से ये रॉयल लग रही है।
आजकल ट्रेंडी लुक के लिए प्लेन की बजाय इस तरह की प्रिंटेड मूंगा साड़ी भी बहुत चलन में है, जिस पर सटल सा बॉर्डर दिया रहता है। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें।
ट्रेडिशनल मूंगा सिल्क साड़ी लेने के लिए आप बेज या क्रीम बेस में ग्रीन कलर की बूटी और बॉर्डर वाली साड़ी को खास नवरात्रि पूजा में वियर कर सकती हैं। ये बहुत डीसेंट लुक देगी।
बेज या लाइट कलर के बेस के साथ आप ऐसी मल्टी कंट्रास्ट पल्लू मूंगा सिल्क साड़ी भी चुन सकती हैं। इसपर कमाल का ट्रेडिशनल लुक है। साथ में आर्ट वर्क भी किया गया है।