Hindi

पैठणी हुई पुरानी! Gudi Padwa पर पहनें रॉयल मूंगा सिल्क साड़ी

Hindi

मूंगा सिल्क साड़ी डिजाइंस

इस गुड़ी पड़वा, पुरानी पैठणी को भूल जाइये! मूंगा सिल्क साड़ी के ये नए डिज़ाइन आपको देंगे ट्रेंडी और रॉयल लुक। यहां देखें स्टाइलिश डिजाइंस।

Image credits: Our own
Hindi

पेस्टल शेड मूंगा सिल्क साड़ी

आमतौर पर मूंगा सिल्क साड़ी क्रीम बेस में होती है, लेकिन आप नवरात्रि डेज में पेस्टल कलर की साड़ी चुनें, जिसके पल्लू पर मजेंटा और जरी बॉर्डर है।

Image credits: social media
Hindi

पिंक बेस गोल्डन मूंगा सिल्क साड़ी

पिंक कलर के बेस में गोल्डन जरी फ्लोरल डिजाइन वाली ऐसी मूंगा सिल्क साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन रहेगी। इसमें चौड़ा सा गोल्डन जरी वर्क का बॉर्डर है। जिसकी वजह से ये रॉयल लग रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड मूंगा सिल्क साड़ी डिजाइन

आजकल ट्रेंडी लुक के लिए प्लेन की बजाय इस तरह की प्रिंटेड मूंगा साड़ी भी बहुत चलन में है, जिस पर सटल सा बॉर्डर दिया रहता है। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल बेस मूंगा सिल्क साड़ी

ट्रेडिशनल मूंगा सिल्क साड़ी लेने के लिए आप बेज या क्रीम बेस में ग्रीन कलर की बूटी और बॉर्डर वाली साड़ी को खास नवरात्रि पूजा में वियर कर सकती हैं। ये बहुत डीसेंट लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट पल्लू मूंगा सिल्क साड़ी

बेज या लाइट कलर के बेस के साथ आप ऐसी मल्टी कंट्रास्ट पल्लू मूंगा सिल्क साड़ी भी चुन सकती हैं। इसपर कमाल का ट्रेडिशनल लुक है। साथ में आर्ट वर्क भी किया गया है। 

Image credits: instagram

ऑफिस+ कैज़ुअल आउटिंग में भी लगेंगी क्लासिक, गर्मी में चुनें 8 लिनेन साड़ी

डायमंड वाला लुक ₹500 में पाएं! Try करें ये स्टोन बिछिया

चांद सितारों का ट्रेंड हुआ OLD, EID पर लगाएं 8 Latest मेहंदी डिजाइंस

स्टाइल+कम्फर्ट No.1, गर्मी में हर लड़की के पास हो ये 6 Summer Sandals