ऑफिस+ कैज़ुअल आउटिंग में भी लगेंगी क्लासिक, चुनें 8 लिनेन साड़ी
Hindi

ऑफिस+ कैज़ुअल आउटिंग में भी लगेंगी क्लासिक, चुनें 8 लिनेन साड़ी

न्यूज पेपर प्रिंट लिनेन साड़ी
Hindi

न्यूज पेपर प्रिंट लिनेन साड़ी

इन दिनों सेलेब्स से लेकर यंग गर्ल तक की फेवरेट न्यूज पेपर प्रिंट साड़ी बन रही है। इस तरह की साड़ी में आप अपने लुक को एलिवेट कर सकती हैं। 2-5 हजार के अंदर प्योर लिनेन साड़ी आ जाएगी।

Image credits: vastranand.in
प्रिटेंड ब्लू लिनेन साड़ी
Hindi

प्रिटेंड ब्लू लिनेन साड़ी

अगर आप डेली वियर या ऑफिस के लिए कुछ लाइट और कूल लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल, लीफ या जॉमेट्रिक प्रिंट्स वाली लिनेन साड़ियां एक शानदार चॉइस हैं।ब्लू कलर की साड़ी ट्रेंड में भी है।

Image credits: Pinterest
फ्लोरल प्रिंट लिनेन साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लिनेन साड़ी

अगर आपको समर में फ्रेश लुक चाहिए तो फिर इस तरह की फ्लोर प्रिंट साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के कई ऑप्शन मार्केट में अवेलेबल हैं। 

Image credits: shobitam.com
Hindi

हैंडलूम ग्रीन लिनेन साड़ी

हैंडलूम साड़ियां हमेशा से क्लासिक रही हैं। इनकी खास बात ये है कि ये हल्की और कम्फर्टेबल होती हैं। आप फ्लावर प्रिंट ग्रीन कलर की हैंडलूम साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर वाली लिनेन साड़ी

बॉर्डर डिज़ाइन वाली साड़ियां ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती हैं। ऑफिस मीटिंग्स या फॉर्मल इवेंट्स के लिए ये बेस्ट चॉइस हैं।

Image credits: linenworldonline
Hindi

मैरुन कलर की लिनेन साड़ी

ऑफिस हो या फिर कैजुअल आउटिंग आप दोनों ही जगह पर इस तरह की प्रिटेंड मैरुन साड़ी पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनकर एक क्लासिक लुक क्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्राइप्ड लिनेन साड़ी

स्ट्राइप्ड पैटर्न वाली साड़ियां इस समय काफी ट्रेंड में हैं। ये आपको लंबा और स्लिम लुक देती हैं, जिससे ये हर बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट होती हैं।

Image credits: Pinterest

डायमंड वाला लुक ₹500 में पाएं! Try करें ये स्टोन बिछिया

चांद सितारों का ट्रेंड हुआ OLD, EID पर लगाएं 8 Latest मेहंदी डिजाइंस

स्टाइल+कम्फर्ट No.1, गर्मी में हर लड़की के पास हो ये 6 Summer Sandals

ईदी में बेटी को दें बजट फ्रेंडली तौहफा, 20K में खरीदें Gold Mini Bali