इन दिनों सेलेब्स से लेकर यंग गर्ल तक की फेवरेट न्यूज पेपर प्रिंट साड़ी बन रही है। इस तरह की साड़ी में आप अपने लुक को एलिवेट कर सकती हैं। 2-5 हजार के अंदर प्योर लिनेन साड़ी आ जाएगी।
अगर आप डेली वियर या ऑफिस के लिए कुछ लाइट और कूल लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल, लीफ या जॉमेट्रिक प्रिंट्स वाली लिनेन साड़ियां एक शानदार चॉइस हैं।ब्लू कलर की साड़ी ट्रेंड में भी है।
अगर आपको समर में फ्रेश लुक चाहिए तो फिर इस तरह की फ्लोर प्रिंट साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के कई ऑप्शन मार्केट में अवेलेबल हैं।
हैंडलूम साड़ियां हमेशा से क्लासिक रही हैं। इनकी खास बात ये है कि ये हल्की और कम्फर्टेबल होती हैं। आप फ्लावर प्रिंट ग्रीन कलर की हैंडलूम साड़ी चुन सकती हैं।
बॉर्डर डिज़ाइन वाली साड़ियां ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती हैं। ऑफिस मीटिंग्स या फॉर्मल इवेंट्स के लिए ये बेस्ट चॉइस हैं।
ऑफिस हो या फिर कैजुअल आउटिंग आप दोनों ही जगह पर इस तरह की प्रिटेंड मैरुन साड़ी पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनकर एक क्लासिक लुक क्रिएट करें।
स्ट्राइप्ड पैटर्न वाली साड़ियां इस समय काफी ट्रेंड में हैं। ये आपको लंबा और स्लिम लुक देती हैं, जिससे ये हर बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट होती हैं।