आप गालों में स्किन टोन के अनुसार ब्लश लगाकर सज सकती हैं। अगर स्किन टोन के अनुसार ब्लश नहीं चुनेंगी तो मेकअप बिगड़ सकता है।
अगर आपकी स्किन हल्की पीली और ग्रीन अंडरटोन है तो आपको रोज रेड शेड के साथ गोल्ड टोन ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे चेहरे को नैचुरल ग्लो मिलेगा।
आप मीडियम स्किन टोन के लिए पीच ब्लश का इस्तेमाल करें। आप मीडियम पिंक या रास्पबेरी शेड ब्लश भी चूज कर सकते हैं।
गालों को एक्स्ट्रा डेफिनेशन के लिए प्लम ब्लश का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो पर्पल आउटफिट के साथ भी प्लम ब्लश चुनें।
फेयर स्किन के लिए आप पिंक से परे बेरी कलर ब्लश लगाकर खुद के मेकअप को इनहेंस करें। दिन और रात दोनों समय ऐसा ब्लश खूब जमता है।
अगर आपके गाल दूध से सफेद हैं उनमें एक्ट्रास ग्लो लाने के लिए बेबी पिंक ब्लश मेकअप किट में जरूर रख लें।