दूध से सफेद गाल दिखेंगे गुलाब से सुंदर! चुनें 5 खूबसूरत कलर के Blush
Hindi

दूध से सफेद गाल दिखेंगे गुलाब से सुंदर! चुनें 5 खूबसूरत कलर के Blush

स्किन टोन के अकॉर्डिंग ब्लश
Hindi

स्किन टोन के अकॉर्डिंग ब्लश

आप गालों में स्किन टोन के अनुसार ब्लश लगाकर सज सकती हैं। अगर स्किन टोन के अनुसार ब्लश नहीं चुनेंगी तो मेकअप बिगड़ सकता है।

Image credits: pinterest
मोरेना स्किन टोन(Morena Skin Tone)
Hindi

मोरेना स्किन टोन(Morena Skin Tone)

अगर आपकी स्किन हल्की पीली और ग्रीन अंडरटोन है तो आपको रोज रेड शेड के साथ गोल्ड टोन ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे चेहरे को नैचुरल ग्लो मिलेगा।

Image credits: pinterest
मीडियम स्किन टोन (Medium Skin Tone)
Hindi

मीडियम स्किन टोन (Medium Skin Tone)

आप मीडियम स्किन टोन के लिए पीच ब्लश का इस्तेमाल करें। आप मीडियम पिंक या रास्पबेरी शेड ब्लश भी चूज कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्रामेटिक स्किन के लिए Plum ब्लश

गालों को एक्स्ट्रा डेफिनेशन के लिए प्लम ब्लश का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो पर्पल आउटफिट के साथ भी प्लम ब्लश चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

बेरी कलर ब्लश (Berry color blush)

फेयर स्किन के लिए आप पिंक से परे बेरी कलर ब्लश लगाकर खुद के मेकअप को इनहेंस करें। दिन और रात दोनों समय ऐसा ब्लश खूब जमता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बेबी पिंक ब्लश (Baby pink blush)

अगर आपके गाल दूध से सफेद हैं उनमें एक्ट्रास ग्लो लाने के लिए बेबी पिंक ब्लश मेकअप किट में जरूर रख लें। 

Image credits: pinterest

ऑफिस में शान से फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी, पहनें Mini Bichiya

महफिल में लगेंगी कयामत+हसीन, पहनें नए जमाने के 7 शैंडेलियर इयरिंग्स

कामुक अदाएं चुरा लेंगी दिल! 1st नाइट पर पहनें Kritika Kamra से ब्लाउज

BF की शादी में लगें सेठानी! पहनें मोती के 5 रॉयल नेकलेस