AC फेल! ठंडी हवा जैसी कूलनेस देंगी ये 10 Mulmul Saree डिजाइन
Hindi

AC फेल! ठंडी हवा जैसी कूलनेस देंगी ये 10 Mulmul Saree डिजाइन

7 बेहतरीन Mulmul Saree डिजाइन
Hindi

7 बेहतरीन Mulmul Saree डिजाइन

गर्मी के मौसम में हल्की, मुलायम और हवा जैसी ठंडक देने के लिए मुलमुल (Mulmul) साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। देखें 7 बेहतरीन Mulmul Saree डिजाइंस, जो आपको AC जैसी ठंडक का अहसास देंगी!

Image credits: instagram@roddurindia
फ्लोवर प्रिंट मुलमुल साड़ी
Hindi

फ्लोवर प्रिंट मुलमुल साड़ी

हाथ से बने फ्लोवर प्रिंट्स इसे बेहद एथनिक और स्टाइलिश बनाते हैं। हल्के और नैचुरल रंग वाली ऐसी मुलमुल साड़ी, गर्मियों के लिए बेस्ट हैं। इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram@roddurindia
पैरेट ग्रीन हैंडपेंटेड मुलमुल साड़ी
Hindi

पैरेट ग्रीन हैंडपेंटेड मुलमुल साड़ी

कॉटन की मुलमुल साड़ी बेहद सॉफ्ट और हवा पास करने वाली होती है। आप इस तरह की समर फ्रेंडली पैरेट ग्रीन हैंडपेंटेड मुलमुल साड़ी चुन सकती हैं। ये पूरा दिन पहनने के लिए लाइटवेट रहेगी।

Image credits: instagram@roddurindia
Hindi

ब्रॉड फ्लोवर मुलमुल साड़ी

ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह की ब्रॉड फ्लोवर मुलमुल साड़ी भी बेस्ट है। आप इसे चटक रंग में ले सकती हैं। ऐसे कलर गर्मी में बहुत ही खिले हुए लगते हैं। 

Image credits: instagram@roddurindia
Hindi

वाइट शेड मुलमुल कॉटन साड़ी

ऑक्सिडाइज़्ड झुमके और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ जब आप ऐसी वाइट शेड मुलमुल कॉटन साड़ी पहनेंगी तो परफेक्ट लुक मिलेगा। इसे आप कट स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करें। 

Image credits: instagram@roddurindia
Hindi

कंट्रास्ट प्रिंट ब्लैक मुलमुल साड़ी

कॉटन फैब्रिक में आप ऐसी लाइटवेट कंट्रास्ट प्रिंट ब्लैक मुलमुल साड़ी भी चुन सकती हैं। ये सदाबहार रंग हैं जिसे आप कई मौकों पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram@roddurindia
Hindi

बूटी हैंडपैंडेट मुलमुल साड़ी

अगर आपको छोटे प्रिंट्स पसंद हैं तो ये साड़ी बढ़िया ऑप्शन हैं। आप इस तरह की ब्लू कलर वाली बूटी हैंडपैंडेट मुलमुल साड़ी चुन सकती हैं। इसे वाइट ब्लाउज के साथ पहनें। 

Image credits: instagram@roddurindia
Hindi

लेस बॉर्डर मुलमुल साड़ी

खिले हुए रंग में ऐसी लेस बॉर्डर मुलमुल साड़ी भी बेस्ट चॉइस बन सकती है। गर्मी के सीजन के लिए ऐसी साड़ी पहली चॉइस रहेगी। साथ ही इसमें आप खूब स्टाइलिश लगेंगी। 

Image credits: instagram@roddurindia
Hindi

स्मॉल फ्लोवर प्रिंट मुलमुल कॉटन साड़ी

लाइटवेट में आप इस तरह की शानदार स्मॉल फ्लोवर प्रिंट मुलमुल कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। ये आपको बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश लुक देगी। साथ ही इसे दिनभर कैरी करना भी आसान रहेगा।

Image credits: instagram@roddurindia

नए जमाने के साथ बदलें अपना लुक, पहनें Floral Print Saree की नई डिजाइन

हृदय के पास होगा धन की देवी का निवास! चुनें 15 ग्राम में 5 Gold लक्ष्मी नेकलेस

दूध से सफेद गाल दिखेंगे गुलाब से सुंदर! स्किन टोन के अकॉर्डिंग लगाएं 5 ब्लश

ऑफिस में शान से फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी, पहनें Mini Bichiya