गुड़ी पड़वा के मौके पर नौवारी साड़ी पहनने का रिवाज है। फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कई कलर्स और डिजाइन की साड़ियां आई हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
गुड़ी पड़वा पर आप मरून गोल्डन बॉर्डर वाली नौवारी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में ग्रीन पट्टी के साथ हैवी गोल्डन बॉर्डर है, जिसपर राउंड स्टाइल की डिजाइन बनी हैं।
येलो और रेड का कॉम्बेनिशन ज्यादातर का फेवरेट है। नौवारी साड़ी में ये कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें पीली साड़ी पर लाल रंग की गोल्डन बॉर्डर है, जिसपर जरी वर्क है।
नौवारी साड़ी में लाल और पर्पल रंग का कॉम्बिनेशन भी खूब डिमांड में रहता है। इस लाल रंग की साड़ी में पर्पल पल्लू है और सिल्वर जरी की बॉर्डर से काम किया हुआ है।
ऑरेंज-ग्रीन कलर की नौवारी साड़ी भी लेडीज खूब पहनना पसंद करती हैं। इस ऑरेंज साड़ी में ग्रीन और गोल्डन वर्क वाला हैवी पल्लू है। साथ ही पूरी साड़ी पर ग्रीन चमकीली बॉर्डर भी बनी है।
ग्रीन-मरून कॉम्बिनेशन की नौवारी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है। इस डार्क ग्रीन कलर की साड़ी में गोल्डन मरून बॉर्डर है, जिसपर बारीक काम किया हुआ है। ये ग्रेसफु लुक देती है।
सबसे ज्यादा डिमांड में डार्क मजेंटा नौवारी साड़ी है। इस साड़ी में मजेंटा के साथ डार्क ग्रीन कलर की बॉर्डर है, जिसपर गोल्डन जरी ने बारीक काम किया है। वहीं, पल्लू पर भी हैवी वर्क है।
हैवी वर्क येलो नौवारी साड़ी लेडीज की पहली पसंद है। इस साड़ी में हैवी बॉर्डर के साथ जरी वर्क किया है। साथ ही पूरी साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां भी बनी हैं