Hindi

गुड़ी पड़वा पर जलवा ही जलवा, पहनें लेटेस्ट डिजाइन+कलर की Nauvari Saree

Hindi

न्यू डिजाइन-कलर नौवारी साड़ी

गुड़ी पड़वा के मौके पर नौवारी साड़ी पहनने का रिवाज है। फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कई कलर्स और डिजाइन की साड़ियां आई हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. मरून गोल्डन बॉर्डर साड़ी

गुड़ी पड़वा पर आप मरून गोल्डन बॉर्डर वाली नौवारी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में ग्रीन पट्टी के साथ हैवी गोल्डन बॉर्डर है, जिसपर राउंड स्टाइल की डिजाइन बनी हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. येलो-रेड कॉम्बिनेशन साड़ी

येलो और रेड का कॉम्बेनिशन ज्यादातर का फेवरेट है। नौवारी साड़ी में ये कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें पीली साड़ी पर लाल रंग की गोल्डन बॉर्डर है, जिसपर जरी वर्क है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. रेड+पर्पल बॉर्डर साड़ी

नौवारी साड़ी में लाल और पर्पल रंग का कॉम्बिनेशन भी खूब डिमांड में रहता है। इस लाल रंग की साड़ी में पर्पल पल्लू है और सिल्वर जरी की बॉर्डर से काम किया हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. ऑरेंज-ग्रीन बॉर्डर साड़ी

ऑरेंज-ग्रीन कलर की नौवारी साड़ी भी लेडीज खूब पहनना पसंद करती हैं। इस ऑरेंज साड़ी में ग्रीन और गोल्डन वर्क वाला हैवी पल्लू है। साथ ही पूरी साड़ी पर ग्रीन चमकीली बॉर्डर भी बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. ग्रीन-मरून कॉम्बिनेशन साड़ी

ग्रीन-मरून कॉम्बिनेशन की नौवारी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है। इस डार्क ग्रीन कलर की साड़ी में गोल्डन मरून बॉर्डर है, जिसपर बारीक काम किया हुआ है। ये ग्रेसफु लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. डार्क मजेंटा साड़ी

सबसे ज्यादा डिमांड में डार्क मजेंटा नौवारी साड़ी है। इस साड़ी में मजेंटा के साथ डार्क ग्रीन कलर की बॉर्डर है, जिसपर गोल्डन जरी ने बारीक काम किया है। वहीं, पल्लू पर भी हैवी वर्क है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. हैवी वर्क येलो साड़ी

हैवी वर्क येलो नौवारी साड़ी लेडीज की पहली पसंद है। इस साड़ी में हैवी बॉर्डर के साथ जरी वर्क किया है। साथ ही पूरी साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां भी बनी हैं

Image credits: pinterest

AC फेल! ठंडी हवा जैसी कूलनेस देंगी ये 10 Mulmul Saree डिजाइन

नए जमाने के साथ बदलें अपना लुक, पहनें Floral Print Saree की नई डिजाइन

हृदय के पास होगा धन की देवी का निवास! चुनें 15 ग्राम में 5 Gold लक्ष्मी नेकलेस

दूध से सफेद गाल दिखेंगे गुलाब से सुंदर! स्किन टोन के अकॉर्डिंग लगाएं 5 ब्लश