गर्मियों के बालों को खुला रखना बेहद कठिन हो जाता है। आउटिंग के समय अगर बाल खुले हैं तो उन्हें पसीना भी आएगा और वो उलझ भी जाएंगे। आप फ्रेंच ट्विस्ट हेयर डू बनाकर फैंसी दिख सकती हैं।
एथनिक लुक के लिए बन बनाने का सोच रही हैं तो आप इसमें फैंसी ब्रेडेड हेयरबन बना सकती हैं। अपनी पसंद के हिसाब से इसमें फ्लावर भी लगाएं।
बालों को रोल करके खूबसूरत बन बनाएं। सिल्की बालों में फ्रेंच रोल बन काफी खूबसूरत दिखता है। आप ऑफिस लुक के लिए ऐसा बन चुन सकती हैं।
अगर आपको हेयर स्टाइल बनाने में प्रॉब्लम हो रही है तो एक अपलिफ्ट हेयर बन बनाएं और राउंड घुमाकर अपलिफ्ट बन तैयार करें। आप इसमें गजरा लगाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
ब्रेड को ट्विस्ट करके बन बनना पुराना हेयरस्टाइल है लेकिन यकीन मानिए सलवार सूट या फिर शरारा के साथ ऐसा हेयर स्टाइल परफेक्ट लगेगा।
आप चाहे तो साड़ी के साथ लोअर बन तैयार कर सकती हैं। अपनी मर्जी से फूलों का गजरा लगाएं।