नहीं उलझेंगे पसीने में बाल, गर्मियों में Try करें फैंसी बन हेयरस्टाइल
Hindi

नहीं उलझेंगे पसीने में बाल, गर्मियों में Try करें फैंसी बन हेयरस्टाइल

फ्रेंच ट्विस्ट हेयर डू
Hindi

फ्रेंच ट्विस्ट हेयर डू

गर्मियों के बालों को खुला रखना बेहद कठिन हो जाता है। आउटिंग के समय अगर बाल खुले हैं तो उन्हें पसीना भी आएगा और वो उलझ भी जाएंगे। आप फ्रेंच ट्विस्ट हेयर डू बनाकर फैंसी दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
ब्रेडेड मेसी हेयरबन
Hindi

ब्रेडेड मेसी हेयरबन

एथनिक लुक के लिए बन बनाने का सोच रही हैं तो आप इसमें फैंसी ब्रेडेड हेयरबन बना सकती हैं। अपनी पसंद के हिसाब से इसमें फ्लावर भी लगाएं।

Image credits: social media
फ्रेंच रोल बन
Hindi

फ्रेंच रोल बन

बालों को रोल करके खूबसूरत बन बनाएं। सिल्की बालों में फ्रेंच रोल बन काफी खूबसूरत दिखता है। आप ऑफिस लुक के लिए ऐसा बन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अपलिफ्ट गजरा हेयर बन

अगर आपको हेयर स्टाइल बनाने में प्रॉब्लम हो रही है तो एक अपलिफ्ट हेयर बन बनाएं और राउंड घुमाकर अपलिफ्ट बन तैयार करें। आप इसमें गजरा लगाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेड ट्विस्ट हेयरस्टाइल

ब्रेड को ट्विस्ट करके बन बनना पुराना हेयरस्टाइल है लेकिन यकीन मानिए सलवार सूट या फिर शरारा के साथ ऐसा हेयर स्टाइल परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लोअर बन विद फ्रेश फ्लावर गजरा

आप चाहे तो साड़ी के साथ लोअर बन तैयार कर सकती हैं। अपनी मर्जी से फूलों का गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram

ऑफिस में बिखेरें अपना जलवा, हाथों में पहनें यूनिक Gold Chain Bracelet

गुड़ी पड़वा पर जलवा ही जलवा, पहनें लेटेस्ट डिजाइन+कलर की Nauvari Saree

AC फेल! ठंडी हवा जैसी कूलनेस देंगी ये 10 Mulmul Saree डिजाइन

नए जमाने के साथ बदलें अपना लुक, पहनें Floral Print Saree की नई डिजाइन