सस्ता+स्टाइलिश, Ethnic Potli Bags के 7 नए डिजाइन्स देंगे एलीगेंट Look
Other Lifestyle Mar 24 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
ट्रेंड में एथनिक पोटली बैग
ईद के मौके पर एथनिक पोटली बैग का ट्रेंड सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। मार्केट में कई नई डिजाइन्स और कम रेंज के बैग अवेलेबल है, जिन्हें आप ईद पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. मिरर वर्क पोटली बैग
नई डिजाइन का मिरर वर्क पोटली बैग सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस लाल बैग में अनकट मिरर से शानदार डिजाइन बनी हुई हैं। साथ ही लाल रंग के फुंदे भी लगे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. हैवी जरी वर्क पोटली बैग
ईद के मौके पर हैवी जरी वर्क वाले पोटली बैग की सबसे ज्यादा डिमांड हैं। इस बैग को आप साड़ी, लहंगा या फिर शरारा के साथ कैरी कर सकती हैं। ये एलीगेंट लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
3. मेटैलिक गोल्डन पोटली बैग
मेटैलिक गोल्डन पोटली बैग यंग गर्ल्स खूब पसंद कर रही हैं। इसमें मेटैलिक कलर के गोटा से क्लासी डिजाइन बनी हैं। ये साइज में छोटा होता है और इसे कैरी करना आसान होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
4. कुंदन वर्क पोटली बैग
लेडीज में सबसे ज्यादा कुंदन वर्क पोटली बैग का क्रेज है। इस बैग में ढेरों अलग-अलग डिजाइन के कुंदन लगे हैं, जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। इसे किसी भी आउटफिट पर कैरी किया सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
5. फैन्सी पोटली बैग
फैन्सी पोटली बैग की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसे हर उम्र ही महिलाएं पसंद करती हैं। इसमें मिरर, सितारा और बारीक जरी के धागों से काम किया हुआ है।
Image credits: pinterest
Hindi
6. व्हाइट सितारा पोटली बैग
व्हाइट सितारों से जड़ा पोटली बैग भी लेडीज खासा पसंद कर रही हैं। इस बैग में ढेरों सफेद सितारों के साथ मोती जड़े हैं। इन्हें सूट या शरारा के साथ कैरी किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
7. मोती जड़ा पोटली बैग
रॉयल लुक देने वाला मोती जड़ा बैग भी खूब डिमांड में हैं। इस बैग में बड़े-छोटे साइज के मोती के साथ बारीक गोल्डन मोतियों से भी काम किया हुआ है।