अलमारी में शालीन से लेकर सिजलिंग लुक तक के ब्लाउज रखना चाहती हैं तो मन्नारा चोपड़ा के ब्लाउज कलेक्शन से इंस्पिरेशन लें। गोल्डन साड़ी में प्लेन मैरून फुल स्लीव ब्लाउज सोबर लगेगा।
मन्नारा ने लहंगे के साथ सिल्क का बूटी प्रिंट वाला स्ट्रेप ब्लाउज पहना है। आप भी साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि हल्की या सस्ती साड़ी में सब आपकी तारीफ करें तो मोतियों से बना एंब्रायडरी ब्लाउज ट्राई करें। पीच कलर का ब्लाउज गोरी गर्ल्स पर जंचेगा।
दिखने में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज काफी खास होते हैं। आप खास मौके के लिए मन्नारा जैसा खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।
आप प्लेन साड़ी पहन कर भी ऐसे ब्लाउज में खूबसूरत दिख सकती हैं। वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज का फैशन इन दिनों ट्रेंज में है। आप चाहें तो लेटेस्ट स्टाइल सीक्वेंस ब्लाउज भी पहन सकती है।
सीक्वेन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ प्लेन ब्लाउज पहनने की भूल न करें। आप ब्रालेट स्टाइल कंट्रास्ट कलर का ट्राई कर सकती है।