शालीन से सिजलिंग लुक तक, ट्राई करें Mannara Chopra से 6 ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 24 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instaram
Hindi
फुल स्लीव रेड ब्लाउज
अलमारी में शालीन से लेकर सिजलिंग लुक तक के ब्लाउज रखना चाहती हैं तो मन्नारा चोपड़ा के ब्लाउज कलेक्शन से इंस्पिरेशन लें। गोल्डन साड़ी में प्लेन मैरून फुल स्लीव ब्लाउज सोबर लगेगा।
Image credits: instaram
Hindi
बूटी प्रिंट वाला स्ट्रेप ब्लाउज
मन्नारा ने लहंगे के साथ सिल्क का बूटी प्रिंट वाला स्ट्रेप ब्लाउज पहना है। आप भी साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मोतियों से सजा एंब्रायडरी ब्लाउज
अगर आप चाहती हैं कि हल्की या सस्ती साड़ी में सब आपकी तारीफ करें तो मोतियों से बना एंब्रायडरी ब्लाउज ट्राई करें। पीच कलर का ब्लाउज गोरी गर्ल्स पर जंचेगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
दिखने में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज काफी खास होते हैं। आप खास मौके के लिए मन्नारा जैसा खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज
आप प्लेन साड़ी पहन कर भी ऐसे ब्लाउज में खूबसूरत दिख सकती हैं। वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज का फैशन इन दिनों ट्रेंज में है। आप चाहें तो लेटेस्ट स्टाइल सीक्वेंस ब्लाउज भी पहन सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज
सीक्वेन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ प्लेन ब्लाउज पहनने की भूल न करें। आप ब्रालेट स्टाइल कंट्रास्ट कलर का ट्राई कर सकती है।