मोतियों से सजा ये डिजाइनर ब्लाउज किसी पार्टी में पहनें तो आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। इस ब्लाउज में डिजाइनर ने बेहद बारीकी से मोतियों को सजाया है।
अपनी साड़ी को नया और यूनिक टच देना चाहते हैं , तो आप ब्लाउज के साथ इस तरह का स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
डिजाइनर पर्ल ब्लाउज बेहद खूबसूरत और यूनिक है। आप इसे लहंगा और साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। इसमें आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।
नेट पर्ल बलाउज में छोटो छोटे मोतियों से बारिकी काम किया गया है। इसके बैक और फ्रंड शानदार नजर आ रहा। आप इसे शादी पार्टी के मौके पर पहनें तो आप मॉडल से कम नहीं लगेंगी।
इस खूबसूरत पर्ल ब्लाउज के बैक में डोरी की जगह मोतियों से डिजाइन बनाया गया है। जो ब्लाउज की शोभा बढ़ा रहा। आप भी अपने सिंपल ब्लाउज के साथ ये डिजाइन सकती हैं।
हैवी पर्ल ब्लाउज आपको रॉयल लुक देगा। आप इसे व्हाइट साड़ी के साथ पहनें तो आप परियों की रानी नजर आएंगी। इस पर्ल ब्लाउज के बैक में खूबसूरत तरीके से मोतियों को सजाया गया है।