वाइट बेस में आप डार्क कलर का ब्लॉक पैटर्न वाला ऐसा अंगरखा स्टाइल दाबू प्रिंट सूट चुन सकती हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर पूरा दिन बड़े कंफर्ट के साथ पहन सकेंगी।
खिले हुए कलर में आप समर के लिए ऐसा स्टाइलिश डबल प्रिंट दाबू सूट सेट भी चुन सकती हैं। इसे फुल स्लीव में लेंगी तो फायदे में रहेंगी। ये आपको गर्मी से फुल प्रोटेक्शन देगा।
मस्टर्ड बेस में आप ऐसा ब्लैक एंड वाइट खासतौर पर ब्लॉक पैटर्न चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लॉक प्रिंट दाबू सूट बहुत सोबर लगते हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर डेली वियर में कैरी करें।
डार्क शेड में इस तरह के दाबू प्रिंट सूट भी आप कैरी कर सकती हैं। जिसमें छोटा-छोटा डिटेलिंग वर्क किया गया है। साथ में प्लेन दुपट्टा कैरी करें।
सिंपल सूट चाहिए तो इसके लिए आप ऐसा डॉट प्रिंट दाबू सूट सेट चुन सकती हैं। इसके साथ प्लेन टैसल्स वाला दुपट्टा कैरी करें। इस सूट को चाहें तो स्लीवलेस पैटर्न में भी बनवा सकती हैं।
ब्लू बेस में व्हाइट फूलों के डिजाइन वाला दाबू प्रिंट भी आपको एकदम सटल और सोबर लुक देगा। इस तरह के बारीक दाबू प्रिंट बॉर्डर डिटेलिंग सूट आजकल खूब डिमांड में भी हैं।
बेकिस कढ़ाई वाले सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस मिनिमल दाबू प्रिंट वाइट सूट को देखें। इसपर कमाल का प्रिंट और बॉर्डर बेस डाला गया है। जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है।