Hindi

बिन AC मिलेगी राहत, गर्मीभर पहनें 7 दाबू प्रिंट दुपट्टा सूट

Hindi

अंगरखा स्टाइल दाबू प्रिंट सूट

वाइट बेस में आप डार्क कलर का ब्लॉक पैटर्न वाला ऐसा अंगरखा स्टाइल दाबू प्रिंट सूट चुन सकती हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर पूरा दिन बड़े कंफर्ट के साथ पहन सकेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

डबल प्रिंट दाबू सूट सेट

खिले हुए कलर में आप समर के लिए ऐसा स्टाइलिश डबल प्रिंट दाबू सूट सेट भी चुन सकती हैं। इसे फुल स्लीव में लेंगी तो फायदे में रहेंगी। ये आपको गर्मी से फुल प्रोटेक्शन देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉक पैटर्न दाबू प्रिंट सूट

मस्टर्ड बेस में आप ऐसा ब्लैक एंड वाइट खासतौर पर ब्लॉक पैटर्न चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लॉक प्रिंट दाबू सूट बहुत सोबर लगते हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर डेली वियर में कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

फूल-पत्ती दाबू प्रिंट सूट सेट

डार्क शेड में इस तरह के दाबू प्रिंट सूट भी आप कैरी कर सकती हैं। जिसमें छोटा-छोटा डिटेलिंग वर्क किया गया है। साथ में प्लेन दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

डॉट प्रिंट दाबू सूट सेट

सिंपल सूट चाहिए तो इसके लिए आप ऐसा डॉट प्रिंट दाबू सूट सेट चुन सकती हैं। इसके साथ प्लेन टैसल्स वाला दुपट्टा कैरी करें। इस सूट को चाहें तो स्लीवलेस पैटर्न में भी बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बारीक दाबू प्रिंट बॉर्डर डिटेलिंग सूट

ब्लू बेस में व्हाइट फूलों के डिजाइन वाला दाबू प्रिंट भी आपको एकदम सटल और सोबर लुक देगा। इस तरह के बारीक दाबू प्रिंट बॉर्डर डिटेलिंग सूट आजकल खूब डिमांड में भी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल दाबू प्रिंट वाइट सूट

बेकिस कढ़ाई वाले सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस मिनिमल दाबू प्रिंट वाइट सूट को देखें। इसपर कमाल का प्रिंट और बॉर्डर बेस डाला गया है। जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है। 

Image credits: instagram

6 ग्राम में सुहाग की निशानी, ऑफिस में फॉर्मल लुक संग चुनें 6 शॉर्ट मंगलसूत्र

बीवी, बेटी और बहन होंगी खुश, ईद में गिफ्ट करें Minimal Gold Earrings

मोतियों वाला हार नहीं पहनें डिजाइनर पर्ल ब्लाउज, लगेंगी अप्सरा

गुढ़ी पड़वा पर Paithani Saree के लिए सिलवाएं ये Trendy Blouse Design