ऑफिस के लिए मंगलसूत्र की तलाश कर रही हैं तो छोटे डिजाइन के मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन हैं। आप हल्के पेंडेंट के शॉर्ट मंगलसूत्र शर्ट या फार्मल लुक संग पहन सज सकती हैं।
आप कलरफुल पेंडेंट के साथ काले मोती के मंगलसूत्र पहन सकती हैं. जिसमें पर्ल का भी इस्तेमाल किया गया है।
ऑफिस के लिए शॉर्ट डबल लेयर मोती वाले मंगलसूत्र भी परफेक्ट ऑप्शन हैं। ऐसे मंगलसूत्र में आपको सर्कल पेंडेंट मिल जाएगा।
आप चाहे तो शॉर्ट चेन मंगलसूत्र भी ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। इसमें10 मोती होते हैं और साथ ही छोटा पेंडेंट फैंसी लगता है।
मंगलसूत्र में आपके छोटे से लगाकर बड़े पेंडेंट तक मिल जाएंगे। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप डायमंड के साथ 6 ग्राम गोल्ड का इस्तेमाल कर भी मंगलसूत्र बनवा सकती हैं।
लीफ डिजाइन के पेंडेंट और हार्ट शेप पेंडेंट मंगलसूत्र को काफी फैंसी बना रहा है। यूनिक डिजाइन के मंगलसूत्र ऑफिस के लिए चुनें।
ऑफिस के लिए डिफरेंट कलर के नग से सजे पेंडेंट के मंगलसूत्र भी गले में पहन सकती हैं। ये तरह की ड्रेस से मैच हो जाते हैं।