अदिति राव हैदरी ने सीक्वेन ब्लैक कलर का शरारा पहना है। साथ में उन्होंने मैचिंग डीप वी नेक टॉप वियर की है। आप भी एथनिक लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
अदिति ने एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्राउन टॉप पहना है और उसके साथ में प्लेन शरारा पहना है। गले में मिनिमल ज्वेलरी और ब्राउन लिपस्टिक ओवरऑल लुक को एनहेंस कर रही है।
ग्रीन कलर की क्रॉप टॉप के साथ एक्ट्रेस ने सिल्क जरी वर्क स्कर्ट पहनी है और उनका लुक किसी परी से कम नहीं लग रहा है।
ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी गाउन भी खास मौके पर पहना जा सकता है। आप साथ में मैचिंग हार जरूर पहनें।
साटन की प्लेन ग्रीन शर्ट और जरी वर्क स्कर्ट में एक्ट्रेस एकदम नवाबी दिख रही हैं। साथ में झुमका उनका एथनिक लुक पूरा कर रहा है।
खास मौकों पर सजना है तो वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस जरूर वियर करें। साथ में गोल्ड चोकर से लुक पूरा करें।