1 Sec भी नहीं झपकेंगी पिया जी की नजरें! चुनें Aditi Rao सी 6 Dress
Hindi

1 Sec भी नहीं झपकेंगी पिया जी की नजरें! चुनें Aditi Rao सी 6 Dress

सीक्वेन शरारा विद डीप नेक टॉप
Hindi

सीक्वेन शरारा विद डीप नेक टॉप

अदिति राव हैदरी ने सीक्वेन ब्लैक कलर का शरारा पहना है। साथ में उन्होंने मैचिंग डीप वी नेक टॉप वियर की है। आप भी एथनिक लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
प्लेन शरारा संग ऑफ शोल्डर टॉप
Hindi

प्लेन शरारा संग ऑफ शोल्डर टॉप

अदिति ने एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्राउन टॉप पहना है और उसके साथ में प्लेन शरारा पहना है। गले में मिनिमल ज्वेलरी और ब्राउन लिपस्टिक ओवरऑल लुक को एनहेंस कर रही है।

Image credits: instagram
क्रॉप टॉप संग सिल्क स्कर्ट
Hindi

क्रॉप टॉप संग सिल्क स्कर्ट

ग्रीन कलर की क्रॉप टॉप के साथ एक्ट्रेस ने सिल्क जरी वर्क स्कर्ट पहनी है और उनका लुक किसी परी से कम नहीं लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी गाउन

ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी गाउन भी खास मौके पर पहना जा सकता है। आप साथ में मैचिंग हार जरूर पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन शर्ट और स्कर्ट लुक

साटन की प्लेन ग्रीन शर्ट और जरी वर्क स्कर्ट में एक्ट्रेस एकदम नवाबी दिख रही हैं। साथ में झुमका उनका एथनिक लुक पूरा कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

खास मौकों पर सजना है तो वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस जरूर वियर करें। साथ में गोल्ड चोकर से लुक पूरा करें।

Image credits: instagram

गणगौर में पहनें Rajputi Poshak के 7 डिजाइन और पाएं रानियों सी सुंदरता

बिन AC मिलेगी राहत, गर्मीभर पहनें 7 दाबू प्रिंट दुपट्टा सूट

6 ग्राम में सुहाग की निशानी, ऑफिस में फॉर्मल लुक संग चुनें 6 शॉर्ट मंगलसूत्र

बीवी, बेटी और बहन होंगी खुश, ईद में गिफ्ट करें Minimal Gold Earrings