गणगौर में महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। आप गणगौर के खास मौके पर फ्लोरल डिजाइन की गोल्ड नथ पहन सकती हैं।
मयूर डिजाइन के नथ दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं। राजपूताना अंदाज को खास बनाने के लिए मयूर डिजाइन नथ पहनकर सजे।
गोल्ड डिजाइन नथ चाहिए साथ में कुंदन चुनें। ये दिखने में काफी रॉयल लुक देती हैं। पतली चेन दिखने खूबसूरत लग रही हैं।
पर्ल और गोल्ड से सजी नथ में लाल मोती की लटकन का इस्तेमाल किया गया है। गणगौर में लाल लहंगे संग आप ऐसी नथ पहन सकती हैं।
मीनाकारी वर्क नथ में बॉल डिजाइन और साथ में पर्ल लड़ी गणगौर में आपके दुल्हन लुक को पूरा करेगी।
तन को छूकर निकलेगा पिया का मन, सुहागरात में पहनें Trendy Net Saree
बेटी के ये 10 नाम सबके दिलों में बनाएगी जगह, ये नेम दिलाएगी फेम
1 Sec भी नहीं झपकेंगी पिया जी की नजरें! चुनें Aditi Rao Hydari सी 6 Dress
गणगौर में पहनें Rajputi Poshak के 7 डिजाइन और पाएं रानियों सी सुंदरता