बेंज कलर ट्रेंड में है। आप इस रमजान में इफ्तार से लेकर ईद पार्टी तक के लिए इस कलर के सलवार सूट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको बहुत ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
ऐसे बेंज हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सेट से इंसपीरेशन ले सकती हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप करेंगी तो कमाल लगेंगी। मार्केट में ये सूट 1000-1500 में मिल जाएगा।
फुल लेंथ वाले ऐसे डॉटेड बेंज चूड़ीदार सूट सेट भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। सूट में गोल्डन धागे की डिजाइन है। आप सेम पैर्टन डिजाइन का सूट 1000 में मार्केट से खरीद सकती हैं।
फ्लोरल एंब्रायडरी काफी ट्रेंड में हैं। आप फेस्टिव ईद सीजन के लिए ऐसे प्लेन अनारकली बेंज सूट कैरी करें। इसे हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ इसे कैरी करेंगी तो कमाल लगेंगी।
मार्केट में 800-1200 में ये सूट मिल जाएगा। इस तरह के लेस वर्क सादा बेंज सूट सेट स्टनिंग लगते हैं। ईजी टू वियर सूट को आप ज्यादा से ज्यादा वक्त के लिए कैरी कर सकती हैं।
फुल लेंथ बेंज सूट में आप कमाल लगेंगी। आप फेस्टिव सीजन में इस तरह के सूट स्टाइल करें। सूट की फुल स्लीव्स इसे स्टाइलिश लुक देगी। बाजार में 1000-1500 के अंदर ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।
कुछ अलग ट्राय करना चाह रही हैं तो ऐसे हैवी लेस वर्क बेंज सूट सेट जरुर ट्राई करें। हैवी एंब्रायडरी वाली कुर्ती स्टाइलिश लुक देगी। आप मार्केट से ऐसा सेट 1500-2000 में खरीद सकती हैं।