Hindi

Ex भी कहेगा ईद मुबारक, तन पर डालकर निकलें Beige Suit Set

Hindi

बेंज सलवार सूट डिजाइंस

बेंज कलर ट्रेंड में है। आप इस रमजान में इफ्तार से लेकर ईद पार्टी तक के लिए इस कलर के सलवार सूट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको बहुत ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क बेंज शरारा सूट

ऐसे बेंज हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सेट से इंसपीरेशन ले सकती हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप करेंगी तो कमाल लगेंगी। मार्केट में ये सूट 1000-1500 में मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

डॉटेड बेंज चूड़ीदार सूट सेट

फुल लेंथ वाले ऐसे डॉटेड बेंज चूड़ीदार सूट सेट भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। सूट में गोल्डन धागे की डिजाइन है। आप सेम पैर्टन डिजाइन का सूट 1000 में मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन अनारकली बेंज सूट

फ्लोरल एंब्रायडरी काफी ट्रेंड में हैं। आप फेस्टिव ईद सीजन के लिए ऐसे प्लेन अनारकली बेंज सूट कैरी करें। इसे हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ इसे कैरी करेंगी तो कमाल लगेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

लेस वर्क सादा बेंज सूट सेट

मार्केट में 800-1200 में ये सूट मिल जाएगा। इस तरह के लेस वर्क सादा बेंज सूट सेट स्टनिंग लगते हैं। ईजी टू वियर सूट को आप ज्यादा से ज्यादा वक्त के लिए कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोटा वर्क लॉन्ग बेंज सूट

फुल लेंथ बेंज सूट में आप कमाल लगेंगी। आप फेस्टिव सीजन में इस तरह के सूट स्टाइल करें। सूट की फुल स्लीव्स इसे स्टाइलिश लुक देगी। बाजार में 1000-1500 के अंदर ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी लेस वर्क बेंज सूट सेट

कुछ अलग ट्राय करना चाह रही हैं तो ऐसे हैवी लेस वर्क बेंज सूट सेट जरुर ट्राई करें। हैवी एंब्रायडरी वाली कुर्ती स्टाइलिश लुक देगी। आप मार्केट से ऐसा सेट 1500-2000 में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

गर्मियों वाइब्रेंट लुक के लिए, लगाएं Trendy Nude Lipstick के 6 Shades

बिन नथ अधूरी है गणगौर पूजा, सोलह श्रृंगार पूरा करेंगे ये 5 डिजाइन

तन को छूकर निकलेगा पिया का मन, सुहागरात में पहनें Trendy Net Saree

बेटी के ये 10 नाम सबके दिलों में बनाएगी जगह, ये नेम दिलाएगी फेम