Indigo Saree बना देंगी ऑफिस में बॉस लेडी, मिलेगा 100% कंफर्ट
Other Lifestyle Mar 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हैंडक्राफ्ट इंडिगो साड़ी
हाथ से पेंट की गई इन साड़ियों में ट्रेडिशनल और नैचुरल डिजाइन होते हैं, जो कला और संस्कृति का मिक्स हैं। आप इसमें मिनिमल प्रिंट भी चुन सकती हैं। इसे हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लॉक प्रिंट इंडिगो साड़ी
कॉटन बेस पर हाथ से किए गए ब्लॉक प्रिंट्स वाली ये साड़ियां, गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट हैं। पारंपरिक के साथ-साथ आपको इसे पहनकर मॉडर्न लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
डबल शेड एथनिक इंडिगो साड़ी
ट्रेडिशनल लुक में आप इस तरह की डबल शेड एथनिक साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की इंडिगो प्रिंट वाली साड़ी आपको यंग और फैशनेबल बनाएगी, जो पार्टियों और स्पेशल मौकों के लिए बेस्ट है।
Image credits: social media
Hindi
अजरक प्रिंट इंडिगो साड़ी
गुजरात और राजस्थान की पारंपरिक अजरक प्रिंट टैक्निक से बनी साड़ियां भी बेस्ट हैं। ऐसी साड़ियों में आपको ज्यामितीय पैटर्न मिल जाएंगे, जो आपको एक रॉयल लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
दाबू प्रिंट इंडिगो साड़ी
राजस्थान की दाबू प्रिंटिंग तकनीक से बनी इन साड़ियों में मिट्टी के माध्यम से बनाए गए अनोखे पैटर्न होते हैं। इस तरह की साड़ी भी आप अपने कलेक्शन में रख सकती हैं।