रेडीमेड ब्लाउज से Pads कैसे निकालें? फिटिंग भी हो जाए Fix
Hindi

रेडीमेड ब्लाउज से Pads कैसे निकालें? फिटिंग भी हो जाए Fix

रेडीमेड ब्लाउज से पैड कैसे निकालें
Hindi

रेडीमेड ब्लाउज से पैड कैसे निकालें

रेडीमेड ब्लाउज में पैड (कप) लगे होते हैं, जो बस्ट को सपोर्ट और शेप देते हैं। लेकिन महिलाएं इन्हें निकालकर पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि ये अनकंफर्टेबल होते हैं और फिटिंग नहीं देते।

Image credits: social media
ब्लाउज की इंसाइड सिलाई देखें
Hindi

ब्लाउज की इंसाइड सिलाई देखें

ब्लाउज को अंदर की ओर पलटें और कप (Pads) को पकड़कर देखें कि ये किन जगहों से सिलाई है। कप लाइनिंग फैब्रिक और ब्लाउज फैब्रिक के बीच लगे होते हैं कुछ में ओपनिंग स्लॉट होता है। 

Image credits: instagram
ब्लाउज की सिलाई खोलें
Hindi

ब्लाउज की सिलाई खोलें

यदि ब्लाउज में कप निकालने का स्लॉट नहीं है, तो साइड अंडरआर्म के पास हल्के हाथों से सिलाई खोलें। सिम रिपर या कैंची का इस्तेमाल करें। कप का किनारा दिख जाए, तो धीरे-धीरे बाहर निकालें।

Image credits: social media
Hindi

कप को बाहर निकालें

जब एक साइड की सिलाई खुल जाए, तो कप को हल्के हाथों से खींचें और बाहर निकाल लें। अगर कप कहीं ज्यादा सिलाई से अटैच है, तो थोड़ी और सिलाई खोलें और फिर उसे हटाएं।

Image credits: social media
Hindi

फिर से सिलाई से फिक्स करें

दोनों कप निकालने के बाद ब्लाउज को ट्राई करें कि फिटिंग सही लग रही है या नहीं। अगर आपने सिलाई खोली है, तो उसे वापस सुई-धागे या सिलाई मशीन से बंद कर दें। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लाउज को प्रेस से सेट करें

बैक हैंड स्टिचिंग (हाथ से सिलाई) करें ताकि कप की जगह ब्लाउज ढीला न लगे। हल्के प्रेस से ब्लाउज को सेट कर लें और फिर पहनें।

Image credits: social media

नवरात्रि पर दिखाएं राजपूती शान! चुनें Mira Rajput से 7 ब्लाउज

Indigo Saree बना देंगी ऑफिस में बॉस लेडी, मिलेगा 100% कंफर्ट

ईद पर बिटिया लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं खूबसूरत आउटफिट

Ex भी कहेगा ईद मुबारक, तन पर डालकर निकलें Beige Suit Set