नवरात्रि पर दिखाएं राजपूती शान! चुनें Mira Rajput से 7 ब्लाउज
Hindi

नवरात्रि पर दिखाएं राजपूती शान! चुनें Mira Rajput से 7 ब्लाउज

मीरा राजपूत के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

मीरा राजपूत के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस

शाहिद कपूर की लेवी लव मीरा राजपूत अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है। आप भी इस नवरात्रि पर उनके ब्लाउज डिजाइंस से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: instagram
हॉल्टर नेक एंब्रायडरी ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

आप अपनी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए मीरा की तरह ही हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लुक पर चार चांद लगा देते हैं। इसे आप कई साड़ी संग मैच कर सकेंगी।

Image credits: Mira Rajput/instagram
जरी वर्क स्वीटहार्ट ब्लाउज
Hindi

जरी वर्क स्वीटहार्ट ब्लाउज

अगर सबकी तारीफ पाना चाहती हैं, तो मीरा राजपूत की तरह सिल्वर जरी वर्क वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज चुनें। इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर खूब जचते हैं।

Image credits: Mira Rajput/instagram
Hindi

सितारा वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज

नवरात्रि फंक्शन के लिए आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसा स्क्वायर नेक कट स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपके लुक को शानदार बना देगा।

Image credits: Mira Rajput/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

आप मीरा राजपूत के इस स्टनिंग लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज एवरग्रीन रहते हैं। इसे आप कई मौकों पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Mira Rajput/instagram
Hindi

गोल्डन शिमर वर्क ब्लाउज

मीरा ने लहंगे के साथ शॉर्ट लेंथ वाला गोल्डन शिमर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लुक को स्टाइलिश और यूनिक बना देता है।

Image credits: Instagram

Indigo Saree बना देंगी ऑफिस में बॉस लेडी, मिलेगा 100% कंफर्ट

ईद पर बिटिया लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं खूबसूरत आउटफिट

Ex भी कहेगा ईद मुबारक, तन पर डालकर निकलें Beige Suit Set

गर्मियों वाइब्रेंट लुक के लिए, लगाएं Trendy Nude Lipstick के 6 Shades