शाहिद कपूर की लेवी लव मीरा राजपूत अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है। आप भी इस नवरात्रि पर उनके ब्लाउज डिजाइंस से आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक एंब्रायडरी ब्लाउज
आप अपनी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए मीरा की तरह ही हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लुक पर चार चांद लगा देते हैं। इसे आप कई साड़ी संग मैच कर सकेंगी।
Image credits: Mira Rajput/instagram
Hindi
जरी वर्क स्वीटहार्ट ब्लाउज
अगर सबकी तारीफ पाना चाहती हैं, तो मीरा राजपूत की तरह सिल्वर जरी वर्क वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज चुनें। इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर खूब जचते हैं।
Image credits: Mira Rajput/instagram
Hindi
सितारा वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज
नवरात्रि फंक्शन के लिए आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसा स्क्वायर नेक कट स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपके लुक को शानदार बना देगा।
Image credits: Mira Rajput/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
आप मीरा राजपूत के इस स्टनिंग लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज एवरग्रीन रहते हैं। इसे आप कई मौकों पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: Mira Rajput/instagram
Hindi
गोल्डन शिमर वर्क ब्लाउज
मीरा ने लहंगे के साथ शॉर्ट लेंथ वाला गोल्डन शिमर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लुक को स्टाइलिश और यूनिक बना देता है।