मोहल्ले में सबसे नायाब दिखेगा Dream Home, हर कोने को दें परफेक्ट टच
Hindi

मोहल्ले में सबसे नायाब दिखेगा Dream Home, हर कोने को दें परफेक्ट टच

1. रूम में लगाएं पेंटिंग
Hindi

1. रूम में लगाएं पेंटिंग

घर के रूम को शानदार और क्लासी टच देना है तो आप वॉल पर पेंटिंग्स लगाएं। मार्केट में कई तरह के आर्ट्स की पेंटिंग्स रीजनेबल रेट्स पर अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
2. स्टाइलिश सोफा सेट
Hindi

2. स्टाइलिश सोफा सेट

अपने रूम को सबसे डिफरेंट दिखाना चाहते हैं तो आप यहां स्टाइलिश सोफा सेट करें। आप चाहे तो वॉल सोफा या फिर डिफरेंट पीस वाला सोफा भी स्टाइल कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
3. हैंगिंग लैम्प से सजावट
Hindi

3. हैंगिंग लैम्प से सजावट

हैंगिंग लैम्प भी घर की सजावट में चार चांद लगाते हैं। ऐसे में आप रूम में डिफरेंट डिजाइन और स्टाइल के लैम्प से डेकोरेशन कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. रूम को दें ट्रेडिशनल लुक

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक पसंद है तो आप अपने रूम की इस तरह से भी सजावट कर सकते हैं। साथ ही बैठक व्यवस्था में भी चेंज कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. हरा-भरा रखे कमरा

अपने घर के रूम्स को हरा-भरा जरूर रखना चाहिए, इससे फील गुड होता है। आप रूम में अपनी पसंद के प्लांट्स से सजावट कर सकते हैं। नेचुरल या आर्टिफिशियल प्लांट्स भी लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. कॉर्नर प्लांट्स से सजावट

रूम के कॉर्नर को क्लासी लुक देना हो तो छोटे-छोटे शानदार फ्लावर पॉट्स से सजावट कर सकते हैं। साथ में रोशनी के लिए आप लाइट्स भी लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. रंग-बिरंगे पॉट्स

यदि आपका रूम बड़ा है तो इसको और भी शानदार तरीके से सजाया जा सकता है। आप रूम के कोने में छोटे-बड़े कलरफुल प्लांट्स से सजे पॉट्स रख सकते हैं।

Image credits: pinterest

7 दिन में 8kg वेट लॉस, पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस 3 चीज खाकर घटाया वजन

बेटी के जन्म के बाद पूजा में छलकेगा नूर, पहनें New Mom आथिया शेट्टी सी साड़ी

रेडीमेड ब्लाउज से Pads कैसे निकालें? फिटिंग भी हो जाए Fix

नवरात्रि पर दिखाएं राजपूती शान! चुनें Mira Rajput से 7 ब्लाउज