7 दिन में 8kg वेट लॉस, पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस एक चीज खाकर घटाया वजन
Hindi

7 दिन में 8kg वेट लॉस, पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस एक चीज खाकर घटाया वजन

8 किलो वजन कम कर दिया झटका
Hindi

8 किलो वजन कम कर दिया झटका

पाकिस्तानी एक्ट्रेस निमरा खान बेहद हसीन है। एक सप्ताह में 8 किलोवजन कम करके उन्होंने सबके होश उड़ा दिए। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इतनी तेजी से वजन कैसे कम किया।

Image credits: instagram
कैसे किया वजन इतना कम
Hindi

कैसे किया वजन इतना कम

निमरा ने बताया कि उनके डाइट में तीन अंडे का सफेद हिस्सा, चिया सीड्स, एक सेब और ग्रीन टी शामिल थे। बस इसके जरिए ही उन्होंने अपना वजन कम किया वो भी 8 दिन के अंदर।

Image credits: instagram
वेट लॉस डाइट की पूरी प्लानिंग
Hindi

वेट लॉस डाइट की पूरी प्लानिंग

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया कि वो सुबह में खाली पेट गुनगुने पानी के साथ चिया सीड्स लेती थी। इसके बाद उबले हुए 3 अंडे का सफेद हिस्सा खाती थी।इसके बाद हर 3 घंटे में एक सेब खाती थी। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन टी ने भी किया कमाल

निमरा बताती है कि इसके बाद वो ग्रीन टी पीती थी। डिनर में भी वो सेम पैटर्न दोहराती थी। 3 अंडे की सफेद जर्दी और एक सेब। 

Image credits: instagram
Hindi

7 दिन तक फॉलो किया सेम रुटीन

सुबह,दोपहर और शाम को अंडा, सेब और ग्रीन टी का रुटीन फॉलो किया और उनका वजन 8 किलो कम हो गया। हालांकि इसे करना थोड़ा मुश्किल है लोग 3 दिन भी नहीं कर पाते हैं। 

Image credits: instagram

बेटी के जन्म के बाद पूजा में छलकेगा नूर, पहनें New Mom आथिया शेट्टी सी साड़ी

रेडीमेड ब्लाउज से Pads कैसे निकालें? फिटिंग भी हो जाए Fix

नवरात्रि पर दिखाएं राजपूती शान! चुनें Mira Rajput से 7 ब्लाउज

Indigo Saree बना देंगी ऑफिस में बॉस लेडी, मिलेगा 100% कंफर्ट