4 ग्राम ज्यादा भारी दिखेगी सिंपल Gold चेन, डालें 6 बॉल डिजाइन पेंडेंट
Hindi

4 ग्राम ज्यादा भारी दिखेगी सिंपल Gold चेन, डालें 6 बॉल डिजाइन पेंडेंट

डायमंड गोल्ड बॉल पेंडेंट
Hindi

डायमंड गोल्ड बॉल पेंडेंट

अगर आप गोल्डन चेन खरीद रही है तो उसके साथ बॉल डिजाइन के पेंडेंट पहन सकती हैं। इससे आपकी हल्की चेन भारी दिखेगी। डायमंड और गोल्ड बॉल पेंडेंट को चेन में डालकर खूबसूरत बनाएं। 

Image credits: social media
3 गोल्ड बॉल चेन डिजाइन
Hindi

3 गोल्ड बॉल चेन डिजाइन

अपने सोने की चेन के साथ एक नहीं बल्कि तीन बॉल पेंडेंट चुन सकती हैं। इससे आपकी हल्की चेन भी खूब भारी दिखेगी। 

Image credits: social media
एप्पल लुक गोल्ड बॉल पेंडेंट
Hindi

एप्पल लुक गोल्ड बॉल पेंडेंट

आप चाहे तो बॉल पेंडेंट में थोड़ा यूनिक लुग चुनें।आप सुनार की दुकान में एप्पल लुक वाले  पेंडेंट आसानी से बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल बॉल पेंडेंट

आप चाहे तो गोल्ड बॉल पेंडेंट के बजाय नेचुरल मोती से बने हुए बाल पेंडेंट भी चुन सकती है। जिनमें फेयरी गोल्डन डिजाइन अटैच हो।

Image credits: social media
Hindi

2 लेयर चेन विद बॉल पेंडेंट

डबल लेयर की सोने की चेन के साथ दो बाल पेंडेंट खरीदें। ऐसे में आपकी सिंपल सी चेन भी नेकलेस जितनी खूबसूरत दिखेगी।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड चेन के साथ बॉल पेंडेंट

अगर अब तक आप सिंपल सी चेन पहन रही हैं और ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहती तो हल्के बाल पेंडेंट खरीदें। यह छोटे होते हैं और कम खर्चे में आ जाते हैं।

Image credits: instagram

5 ग्राम में चढ़ जाएगा सुहाग का रंग, पहनें 7 नए ट्रेंडी जड़ाऊ मंगलसूत्र

500रुपए में लगेंगी रईस बेगम, एथनिक वियर पर चुनें Hina khan सी ज्वेलरी

12 घंटे तक होंठों की चमक नहीं होगी कम! चुनें हिना खान सी 6 क्रीमी Lipstick

फ्लॉन्ट करें कॉन्फिडेंस, फैटी वुमन ऑफिस में पहनें अंजलि आनंद सी 7 साड़ी