अगर आप गोल्डन चेन खरीद रही है तो उसके साथ बॉल डिजाइन के पेंडेंट पहन सकती हैं। इससे आपकी हल्की चेन भारी दिखेगी। डायमंड और गोल्ड बॉल पेंडेंट को चेन में डालकर खूबसूरत बनाएं।
अपने सोने की चेन के साथ एक नहीं बल्कि तीन बॉल पेंडेंट चुन सकती हैं। इससे आपकी हल्की चेन भी खूब भारी दिखेगी।
आप चाहे तो बॉल पेंडेंट में थोड़ा यूनिक लुग चुनें।आप सुनार की दुकान में एप्पल लुक वाले पेंडेंट आसानी से बनवा सकती हैं।
आप चाहे तो गोल्ड बॉल पेंडेंट के बजाय नेचुरल मोती से बने हुए बाल पेंडेंट भी चुन सकती है। जिनमें फेयरी गोल्डन डिजाइन अटैच हो।
डबल लेयर की सोने की चेन के साथ दो बाल पेंडेंट खरीदें। ऐसे में आपकी सिंपल सी चेन भी नेकलेस जितनी खूबसूरत दिखेगी।
अगर अब तक आप सिंपल सी चेन पहन रही हैं और ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहती तो हल्के बाल पेंडेंट खरीदें। यह छोटे होते हैं और कम खर्चे में आ जाते हैं।